Bigg Boss 19 का घर इस वक्त सबसे बड़े ड्रामे का गवाह बन चुका है। नॉमिनेशन टास्क के दौरान नीलम गिरी और गौरव खन्ना के बीच ऐसी तीखी बहस हुई जिसने पूरे सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया। जब गौरव ने नीलम का नाम नॉमिनेशन के लिए लिया, तो नीलम गुस्से में फट पड़ीं और उन्हें खूब खरी-खोटी सुनाई। शो के प्रोमो वीडियो में दोनों के बीच हुई गर्मागर्मी देखकर फैंस भी दंग रह गए। इंस्टाग्राम और ट्विटर पर नीलम और गौरव की लड़ाई का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है और फैंस एक बार फिर कह रहे हैं, “Bigg Boss 19 का असली ड्रामा अब शुरू हुआ है!”
Bigg Boss 19 शो में मचा बवाल

बिग बॉस के तो सभी फैंस है। लोगों को इसमें होने वाले एंटरटेनमेंट से बड़ा मज़ा आता है। इस सीज़न यानी सीज़न 19 में इन दोनों बड़ा इंटेंस ड्रामा चल रहा है। एंटरटेनमेंट के नाम पर ड्रामा देखने को मिल रहा है, आए दिन एक नाय झगड़ों के साथ इस सीज़न में दर्शकों को एंटरटेनमेंट पेश किया जा रहा है।
घरवाले एक दूर पर आरोप लगाते हुए दिख रहे जिससे व्यूज़ और बढ़ रहे और नए ट्विस्ट के साथ दर्शकों में एक नई मस्ती की लहर उठी हुई है। नॉमिनेशन के बाद अभी घर का माहौल बड़ा संजीदा है और माहौल बिगड़ा हुआ है। गौरव खन्ना पर नीलम गिरी के बीच हुई जम कर लड़ाई।
आखिर क्या है पूरा मामला?
असल में, नॉमिनेशन टास्क में घर से बाहर होने के लिए नीलम गिरी का नाम गौरव ने लिया, इसी बात से वो उनसे खफा हुई और गुस्से में उनपर भड़क गई। जब गौरव ने उन्हें कुछ कहा तो उसके बाद रोने लगी। जिसके बाद सारे घरवाले उन्हें चुप करने आ गए।
शो के प्रोमो वीडियो में आ चुका है। जिसमें हम देख सकते हैं कि नीलम गुस्से में गौरव के पास जाकर चिल्ला रही और कह रही हैं “आपका जो मन होगा कहेंगे? जब ड्यूटी बांटी जाती है तो आप मुझे बोलते हैं कि तू लंच कर, क्यों बोलते हैं खाने पर? कोई और मुद्दा ढूंढिए। इसी के बाद गौरव भी कह देते है कि ” क्या हो गया? तू मुझ पर कई चढ़ रही है? इस पर नीलम ने जवाब दिया कि सब उनके बारे में नाराटिव सेट करते हैं।
नीलम ने की हदे पार
नीलम ने गुस्से में गौरव से यह भी कहा कि ” खाना बनाने वाला इंसान घर से बाहर नहीं होता, सुन लीजिए। अगर आपको लगता है कि मुझे घर से बाहर चले जाना चाहिए तो फिर मुझे भी लगता है कि आपको घर से बाहर चले जाना चाहिए। आप वैसे भी कुछ उखाड़ नहीं रहे घर में रहकर।
फैंस का मिला जमकर स्पोर्ट
गौरव खन्ना के साथ लड़ाई कर नीलम बाद में रोने लगी। उन्हें रोता देख घर की सदस्य कुनिका उन्हें संभालती दिखीं और गले से लगाती हैं। प्रोमो वीडियो पर फैंस गौरव खन्ना की खूब तारीफ कर रहें और उन्हें स्पोर्ट कर रहे हैं। फैंस का कहना है नीलम जब भी नॉमिनेट हुई हैं वो ऐसे ही रिएक्ट करती हैं।
बिग बॉस में लड़ाई जमकर होती है और इसी से शो का टी आर पी (TRP) बढ़ता है और अभी इसी वजह से गौरव खन्ना का स्क्रीन टाइम कम मिल रहा है, क्योंकि न वो किसी को गाली देते हैं न किसी से बदतमीजी करते हैं। गौरव और नीलम के इस लड़ाई के बाद आपको क्या लगता है नीलम का घर से निकलना तय है?
यह भी पढ़ें:- बिग बॉस 19 के कंटेस्टेंट Amaal Mallik Trolled हुए, फैन्स ने कहा फट्टू कैप्टन,
यह भी पढ़ें:- बिग बॉस 19 की कंटेस्टेंट Nagma Mirajkar Reveal Her wedding plan, फैंस हुए एक्साइटेड














