- देश की सबसे पहली सीएनजी बाइक
- CNG Bike की कीमत, CNG Bike कब तक लांच किया जाएगा?
- अब माइलेज की चिंता हुई खत्म अब बजाज ला रही है देश की पहली सीएनजी बाइक
- Price of CNG Bike
Bajaj CNG Bike Launch In June, बजाज ला रही है देश की पहली सीएनजी बाइक
अब माइलेज की चिंता हुई खत्म अब बजाज ला रही है देश की पहली CNG Bike
भारत के सड़कों पर जल्द ही दिखेगी एक नई क्रांतिकारी Bajaj CNG Bike यह एक अनुभव मोटरसाइकिल है जो कि पेट्रोल के बजाय सीएनजी यानी कि संपादित प्राकृतिक गैसों पर चलेगी।
बजाज ऑटो के द्वारा इस बाइक को विकसित किया जाएगा यह बाइक न हीं केवल ईंधन की लागत को काम करेगा बल्कि यह सीएनजी बाइक प्रदूषण को भी काम करेगा।
CNG Bike कब तक लांच किया जाएगा?
भारत में अब लोग सीएनजी गाड़ी लेना ही पसंद करते हैं क्योंकि सीएनजी गाड़ी में पेट्रोल डीजल पर भी कम खर्च होता है और इससे पॉल्यूशन भी काम किया काम होते हैं। लोगों की पसंद को ध्यान में रखते हुए सभी कंपनियां सीएनजी गाड़ी लेकर आ रही है अब गाड़ी के साथ-साथ मार्केट में सीएनजी मोटरसाइकिल भी आने वाली है। और बजाज ऑटो दुनिया की पहली सीएनजी से चलने वाली मोटरसाइकिल लॉन्च करने वाली है। पहले सीएनजी बाइक को 2025 में लाने की बात कही जा रही थी। लेकिन अब कंपनी सीएनजी बाइक को लॉन्च करने की तैयारी में लगी हुई है।
Bajaj CNG Bike Launch In June
Bajaj CNG Bike Launch In June बजाज कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर के एक इंटरव्यू में बताया गया है कि सीएनजी बाइक इसी साल बाजार में आ जाएगी। और उन्होंने इंटरव्यू में बताया कि सीएनजी से चलने वाली बाइक लाने के पीछे बजाज कंपनी का मकसद यह है कि है कि पेट्रोल की बढ़ती कीमत को और प्रदूषण को कम करना है इससे आप लोगों को बाइक चलाने में खर्च कम होगा और इसके साथ-साथ प्रदूषण को भी काम किया जाएगा।
Features of CNG Bike सीएनजी बाइक में मिलेगा जबरदस्त फीचर
Features of CNG Bike सीएनजी पेट्रोल की तुलना में काम पावर जेनरेट करती है। लेकिन बजाज कंपनी की सीएनजी बाइक में सीएनजी सिलेंडर के अलावा इसमें एक छोटा सा पेट्रोल टैंक भी दिया जाएगा जिसे आप जरूरत पड़ने पर इस्तेमाल कर सकते हैं।
सीएनजी बाइक में लेफ्ट साइड स्विच गियर में नीले रंग का एक बटन दिया हुआ है जिसे देखकर पता लगता है कि कंपनी ने इसे फ्यूल मोड बदलने के लिए दिया है या हो सकता है इस बाइक को सीएनजी से पेट्रोल या फिर पेट्रोल से सीएनजी में भी बदला जा सकता है।
यह सीएनजी बाइक 100cc से 160 सीसी के बीच में होगी इस ज्यादातर लोग खरीद सकते हैं।
आखिर CNG Bike की Price कितनी होगी
कंपनी के द्वारा कहा गया है कि बजाज सीएनजी बाइक कम प्रदूषण और बेहतर माइलेज देगी। फिलहाल अभी कंपनी के द्वारा इस बाइक की कीमत सीएनजी Price of CNG Bike की जानकारी नहीं दी गई है लेकिन आशा किया जा रहा है कि इस CNG Bike की Price लगभग 80000 रुपए हो सकती है।
Also Read
- New TVS Raider 125
- Hero Xtreme 125R: धांसू फीचर्स के साथ इतनी सस्ती बाइक हर कोई खरीद रहा है जाने कैसे