Archana Tiwari Case Update: कटनी की रहने वाली अर्चना तिवारी आखिरकार सुरक्षित मिल गई है। इंदौर से कटनी जाते समय नर्मदा एक्सप्रेस के बी-3 कोच से लापता हुई युवती को 13 दिन बाद उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में नेपाल बॉर्डर के पास से बरामद किया गया। इस मामले ने प्रदेशभर में सनसनी फैला दी थी।
जीआरपी भोपाल की बड़ी कार्रवाई
मामले की जांच में जीआरपी भोपाल ने अहम भूमिका निभाई। पुलिस ने मोबाइल की कॉल डिटेल खंगाली, जिसमें एक संदिग्ध नंबर मिला। इसके बाद जांच का धागा ग्वालियर कनेक्शन से जुड़ा। यहां पदस्थ आरक्षक राम तोमर से पूछताछ की गई। उसने माना कि वह युवती को जानता है, लेकिन उसने किसी भी तरह की साजिश से इंकार किया।
राम तोमर को हिरासत में लेने के बाद ही अर्चना ने परिजनों से संपर्क किया और अपनी सुरक्षित होने की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने उसकी लोकेशन ट्रेस की और उसे लखीमपुर खीरी के पास से बरामद कर लिया।
ट्रेन यात्रा से गायब हुई थी कटनी की युवती
कटनी निवासी अर्चना तिवारी इंदौर के सत्कार छात्रावास में रहकर पढ़ाई कर रही थी। रक्षाबंधन पर वह अपने घर जाने के लिए नर्मदा एक्सप्रेस से रवाना हुई थी। रानी कमलापति रेलवे स्टेशन तक वह अपनी सीट पर देखी गई, लेकिन उसके बाद वह गायब हो गई।
अगली सुबह जब ट्रेन कटनी पहुँची तो परिजनों को सीट पर पर्स और कपड़े मिले, लेकिन युवती का कोई सुराग नहीं था। यही से यह लापता युवती मामला शुरू हुआ, जिसने पूरे प्रदेश का ध्यान खींच लिया।
नेपाल बॉर्डर से कटनी युवती बरामद

लापता होने के 13 दिन बाद अर्चना की बरामदगी नेपाल बॉर्डर के पास से हुई। अब पुलिस जांच कर रही है कि इन दिनों में वह कहां रही और किन लोगों के संपर्क में थी।
पुलिस का कहना है कि फिलहाल युवती सुरक्षित है और उसके बयान दर्ज किए जा रहे हैं। इस कटनी युवती बरामद मामले ने समाज में चर्चाओं को जन्म दिया है।
अर्चना तिवारी केस अपडेट और आगे की जांच
यह मध्यप्रदेश खबर सिर्फ एक मिसिंग गर्ल केस नहीं बल्कि रेलवे सुरक्षा पर भी गंभीर सवाल उठाती है। परिवार और समाज दोनों यह जानना चाहते हैं कि आखिर 13 दिनों तक युवती के साथ क्या हुआ।
फिलहाल पुलिस का कहना है कि हर एंगल से जांच की जा रही है। आने वाले दिनों में युवती के बयान से यह साफ हो सकेगा कि यह अपहरण था या स्वेच्छा से लिया गया कदम। Archana Tiwari Case का सच सामने आने तक लोगों की निगाहें इस केस पर टिकी रहेंगी।
इन्हे भी पढ़ें:-
- Live Crime News Update: पूरे भारत में हत्या, लूट, साइबर फ्रॉड और पुलिस एक्शन की हर बड़ी खबर अभी पढ़ें!
- Bihar Politics Update: आशुतोष कुमार भूमिहार का बीजेपी में शामिल होना बना चुनावी चर्चा का मुद्दा
- Samastipur Musrigharari road accident: खतरनाक हो चुका समस्तीपुर-मुसरीघरारी मुख्य पथ, रोजाना क्यों पलटती हैं गाड़ियां?