Bihar News: सिवान-छपरा होते हुए सीधी सहरसा! 12 मई से चलेंगी स्पेशल ट्रेन

By
Last updated:
Follow Us
follow
Samastipur News

Your Trusted Source of Truth

Bihar News Today: नमस्कार मैं सौरभ ठाकुर samastipurnews.in से आपको बताते चले की भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अमृतसर-सहरसा के बीच विशेष ग्रीष्मकालीन ट्रेन चलाने का फैसला किया है। यह द्विसाप्ताहिक ट्रेन 12 मई से 8 जुलाई तक अमृतसर से हर सोमवार और मंगलवार, जबकि 14 मई से 10 जुलाई तक सहरसा से हर बुधवार और गुरुवार को चलाई जाएगी।

जानिए ट्रेन नंबर और रूट डिटेल

ट्रेन संख्या 04618 अमृतसर से रात 08:10 बजे रवाना होगी और गोरखपुर, सिवान (07:22 PM) और छपरा (08:30 PM) होते हुए तीसरे दिन तड़के 03:00 बजे सहरसा पहुंचेगी। वापसी में 04617 सहरसा से सुबह 05:00 बजे चलेगी, सीवान (01:32 PM) और गोरखपुर (04:10 PM) से होकर दूसरे दिन दोपहर 02:00 बजे अमृतसर पहुंचेगी।

रेलवे द्वारा यह विशेष सेवा यात्रियों की भीड़ को कम करने और गर्मियों में सफर को आसान बनाने के लिए शुरू की गई है।

धन्यवाद मैं सौरभ ठाकुर samastipurnews.in से और आपको ऐसे ही लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे वेबसाइट को फॉलो करें और हमारे आदर्श सोशल मीडिया पर जाकर हमें फॉलो कर सकते हैं धन्यवाद।

इसे भी पढ़े :-

For Feedback - support@samastipurnews.in

Related News

< PREV NEXT >