iPhone 17 Series: की अगली फ्लैगशिप सीरीज़ को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है। दरअसल, कंपनी ने गलती से Apple TV ऐप पर इवेंट इनवाइट पोस्ट कर दिया, जिसमें नई सीरीज़ की लॉन्च डेट साफ लिखी थी। हालांकि, बाद में पोस्ट डिलीट कर दी गई। अब साफ हो गया है कि iPhone 17 Series को कंपनी 9 सितंबर को लॉन्च करने वाली है। हर साल की तरह इस बार भी Apple अपना मेगा लॉन्च इवेंट सितंबर में ही करने जा रही है।
iPhone 17 के चार नए मॉडल और खास बदलाव
इस बार कंपनी अपने अपकमिंग लाइनअप में बड़ा बदलाव करने जा रही है। जानकारी के मुताबिक, Apple इस साल चार मॉडल पेश करेगा – iPhone 17, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max और iPhone 17 Air। खास बात यह है कि कंपनी ने Plus वेरिएंट को हटाकर नया Air मॉडल शामिल किया है। इसे लेकर दावा है कि यह अब तक का सबसे पतला iPhone होगा। टेक एक्सपर्ट्स का मानना है कि iPhone 17 Pro फीचर्स कैमरा और चिपसेट अपग्रेड के साथ पेश किए जाएंगे। वहीं iPhone 17 Air कीमत भारत में प्रीमियम रेंज के अंदर हो सकती है।
इसी इवेंट में कंपनी iPhone 17 Series के साथ Apple Watch का नया मॉडल और नेक्स्ट-जेन Apple Airbuds भी पेश कर सकती है। इससे यह लॉन्च इवेंट केवल iPhone तक सीमित न रहकर एक ऑल-इन-वन Apple प्रोडक्ट शोकेस बन जाएगा।
भारत में कब और कितने की होगी कीमत?

भारत में iPhone यूजर्स के बीच इस सीरीज़ का काफी क्रेज है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, iPhone 17 Pro Max India में 1.5 लाख रुपये से ज्यादा कीमत पर आ सकता है, जबकि iPhone 17 Air भारत लगभग 90 हजार रुपये से शुरू हो सकता है। ऐप्पल का मेगा लॉन्च इवेंट 9 सितंबर को होगा और उसी दिन iPhone 17 लॉन्च डेट का आधिकारिक ऐलान होगा।
टेक एक्सपर्ट्स का कहना है कि iPhone 17 Pro Max भारत में हाई-एंड फ्लैगशिप कैटेगरी में Samsung और Google Pixel को टक्कर देगा। वहीं, iPhone 17 Air कीमत के हिसाब से उन यूजर्स को टारगेट करेगा, जो पतले और प्रीमियम डिज़ाइन वाला फोन चाहते हैं।
iPhone 17 अपडेट क्यों है खास?
Apple iPhone 2025 से जुड़ी यह खबर केवल लॉन्च डेट तक सीमित नहीं है। कंपनी हर साल सितंबर में नए मॉडल पेश करती है, इसलिए यह जानकारी हमेशा रहती है। जो लोग आने वाले समय में iPhone 17 Series launch date या iPhone 17 Pro Max भारत जैसे टॉपिक्स सर्च करेंगे, उनके लिए यह अपडेट बनी रहेगी।
इस लॉन्च इवेंट में नया डिज़ाइन, कैमरा अपग्रेड, बेहतर बैटरी और AI-सपोर्टेड फीचर्स मिलने की उम्मीद है। यही वजह है कि iPhone 17 launch को लेकर अभी से मार्केट में उत्साह बढ़ गया है।
इन्हे भी पढ़ें:-
- Realme जल्द ला रहा है 10000mAh से ज्यादा बैटरी वाला स्मार्टफोन
- CMF Phone 2 Pro vs Vivo T4 5G: ₹20,000 में कौन है बेस्ट स्मार्टफोन?