Sanchita Bashu Instagram Viral Reel: Sanchita Bashu की नई रील देख फैन्स बोले – ‘ये क्या देख लिया!

By
On:
Follow Us

Sanchita Bashu Instagram Viral Reel: नमस्कार मैं सौरभ ठाकुर samastipurnews.in से आपको बताते चले की आज 14 मई 2025 को सोशल मीडिया पर एक बार फिर Sanchita Bashu ने अपने नए अंदाज़ से सभी का ध्यान खींच लिया है।

Sanchita Bashu ने आज इंस्टाग्राम पर एक नया रील वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वो नीले रंग की साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। वीडियो में Sanchita Bashu छत पर खड़ी होकर “Dil Mein Samailu Tu Hamar Banke” गाने पर अभिनय करती नज़र आ रही हैं। उनकी यह अदा उनके फैन्स को बहुत पसंद आ रही है।

Sanchita Bashu Instagram Viral Reel: Sanchita Bashu In Blue Saree Posing On Rooftop While Performing On Dil Mein Samailu Tu Hamar Banke Song For Instagram Reel
Sanchita Bashu Instagram Viral Reel

वीडियो में Sanchita Bashu का पहनावा ट्रेडिशनल होते हुए भी ग्लैमरस है। नीली साड़ी के साथ उन्होंने सिंपल मेकअप किया है और बाल खुले छोड़े हैं। उनकी मुस्कान और आंखों की भाव-भंगिमाएं फैन्स को दीवाना बना रही हैं।

इस रील के माध्यम से उन्होंने एक बार फिर दिखा दिया कि वो सोशल मीडिया की स्टार क्यों हैं। वीडियो को कुछ ही घंटों में हज़ारों लाइक्स और व्यूज़ मिल चुके हैं। कमेंट सेक्शन में लोग उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं। कोई उन्हें “ब्यूटी विद टैलेंट” बता रहा है तो कोई कह रहा है “Sanchita Bashu की सादगी ही उनकी सबसे बड़ी खूबी है।”

Sanchita Bashu ने हमेशा से अपने वीडियो में नए-नए लुक्स और लोकल टच को जगह दी है। इस बार भी उन्होंने एक ऐसे गाने पर परफॉर्म किया है जो भोजपुरी संस्कृति से जुड़ा है। इससे उनकी लोकल फैनबेस को और मजबूती मिल रही है।

Sanchita Bashu Instagram Viral Reel

Sanchita Bashu Instagram Reel एक बार फिर ट्रेंडिंग में है। उनके फैन्स लगातार इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं। साथ ही लोग जानना चाह रहे हैं कि ये साड़ी उन्होंने कहां से ली है और अगला वीडियो कब आने वाला है।

धन्यवाद मैं सौरभ ठाकुर samastipurnews.in से और आपको ऐसे ही लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे वेबसाइट को फॉलो करें और हमारे आदर्श सोशल मीडिया पर जाकर हमें फॉलो कर सकते हैं धन्यवाद।

इन्हे भी पढ़ें:-

Saurabh Thakur

Saurabh Thakur is the Founder and CEO of SamastipurNews.in, a prominent news website known for delivering reliable and comprehensive coverage of Samastipur and regional news. With over a decade of experience in the media industry, Saurabh has established himself as a seasoned journalist and dedicated news editor.

For Feedback - support@samastipurnews.in