Samastipur News Today Live Video: नमस्कार मैं सौरभ ठाकुर samastipurnews.in से आपको बताते चले की शनिवार शाम समस्तीपुर जिले में एक पुलिस एस्कॉर्ट गाड़ी से जुड़ी घटना ने सड़क पर बवाल मचा दिया। मामला मथुरापुर थाना क्षेत्र के मुक्तापुर रेल गुमटी के पास का है, जहां एक बोलेरो वाहन को ओवरटेक करने के दौरान पुलिस की एस्कॉर्ट गाड़ी पर हाथ उठाने का आरोप लगाते हुए महिलाओं और पुरुषों ने गाड़ी को घेर लिया।
Samastipur News | Bihar Viral Video
जानकारी के अनुसार, बेगूसराय के डीआईजी की एस्कॉर्ट टीम दरभंगा की ओर जा रही थी। इसी दौरान मुक्तापुर के पास उनकी गाड़ी ने बोलेरो चालक को साइड देने को कहा। आरोप है कि इसी दौरान हाथापाई हो गई। बोलेरो में सवार महिलाएं और पुरुष तुरंत गाड़ी से उतरे और पुलिस एस्कॉर्ट वाहन को चारों ओर से घेर लिया। घटनास्थल पर जमकर हंगामा हुआ और कुछ देर के लिए समस्तीपुर-दरभंगा मुख्य मार्ग पूरी तरह जाम हो गया।
बिहार के समस्तीपुर में पुलिस वाले साहेब गुजरे तो एस्कॉर्ट गाड़ी पर बैठे वर्दीधारी ने एक कार वाले को थप्पड़ जड़ दिया. बीच सड़क पर बवाल कटा#viralvideo #Bihar pic.twitter.com/YpxVigkbVo
— Thakur Shaktilochan shandilya (@Ershaktilochan) April 20, 2025
Samastipur News Today | DSP ने संभाला मोर्चा
घटना की सूचना मिलते ही सदर डीएसपी-2 विजय महतो, मथुरापुर व कल्याणपुर थाने की टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों के सहयोग से स्थिति पर काबू पाया गया। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें महिलाएं पुलिसकर्मियों से सवाल पूछती नजर आ रही हैं – “मारा क्यों, बाहर निकलो…”
बिहार के समस्तीपुर में एक पुलिस वाले साहेब की गाड़ी के साथ चल रहे एस्कॉर्ट वाहन में बैठे पुलिसकर्मी ने कार सवार को थप्पड़ जड़ दिया. उसके बाद महिलाओं ने मोर्चा थामा …#viralvideo #Bihar pic.twitter.com/foKqt7w1HM
— Thakur Shaktilochan shandilya (@Ershaktilochan) April 20, 2025
Samastipur News Update | पुलिस की सफाई
प्रभारी थानाध्यक्ष अश्वथामा कुमार के अनुसार, यह घटना सिर्फ ओवरटेक के कारण हुई और मौके पर ही मामला शांत कर लिया गया। बोलेरो चालक की पहचान करुआ गांव (चकमेहसी थाना) के निवासी के रूप में हुई है।
Samastipur News Today: धन्यवाद मैं सौरभ ठाकुर samastipurnews.in से और आपको ऐसे ही लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे वेबसाइट को फॉलो करें और हमारे आदर्श सोशल मीडिया पर जाकर हमें फॉलो कर सकते हैं धन्यवाद।
यह भी पढ़ें:-
- Samastipur News Today: मोदी की जनसभा में समस्तीपुर से उठेगा जनसैलाब! तैयारियों में जुटी BJP टीम!
- Samastipur News Today: Samastipur में केस नहीं उठाने पर महिला और परिवार पर फेंका गया एसिड! जानिए खौफनाक पूरी कहानी!
- Top 10 Best schools in Samastipur: 2025 में Samastipur के Top 10 Best Schools: हर माता-पिता को जानना चाहिए ये स्कूल्स
- Samastipur News Today Train Update: समस्तीपुर से गुजरने वाली इन 5 ट्रेनों का Route बदल गया! देखें नई लिस्ट और बचें परेशानी से – यात्रियों के लिए जरूरी खबर!