बिहार के सहरसा जिले के नवहट्टा थाना क्षेत्र से एक गंभीर मामला सामने आया है। सगाई टूटने और दहेज प्रताड़ना से परेशान एक युवती 13 दिसंबर से गायब है। घर से जाते वक्त उसने सुसाइड नोट लिखा, जिसमें अपनी परेशानियों का जिक्र किया है। सुसाइड नोट के मुताबिक युवती ने लिखा, “पापा आपने मेरे लिए बहुत कुछ किया, लेकिन अब मुझसे और बर्दाश्त नहीं हो रहा।”
सगाई के बाद कार की डिमांड, शादी से इनकार
जानकारी के अनुसार, 14 जुलाई 2024 को लड़के वाले लड़की को देखने के लिए सहरसा आए थे। सहरसा के एक रिसॉर्ट में 17 जुलाई को सगाई के लिए दहेज के रूप में नकद राशि दी गई। इसके बाद 21 जुलाई को उसी रिसॉर्ट में सगाई हुई। सगाई के बाद लड़के वालों ने कार की मांग की, लेकिन जब लड़की पक्ष ने कार देने से इनकार कर दिया तो लड़के वालों ने शादी तोड़ दी।
पंचायत के फैसले को लड़के वालों ने ठुकराया
लड़की के चाचा नरेश गुप्ता ने बताया कि उनकी भतीजी की शादी शिवम गुप्ता नामक युवक से तय हुई थी, जो सहरसा के चंदन गुप्ता का पुत्र है। जब विवाह की तारीख तय करने के लिए वे लड़के के पिता के पास पहुंचे तो उन्होंने कहा कि उनका बेटा शादी के लिए तैयार नहीं है। इसके बाद पंचायत बैठी लेकिन लड़के वालों ने पंचायत का फैसला मानने से इनकार कर दिया। इस पूरे घटनाक्रम के कारण युवती डिप्रेशन में चली गई और आखिरकार सुसाइड नोट लिखकर घर छोड़कर चली गई।
युवती ने सुसाइड नोट में लिखी आखिरी इच्छा
युवती ने सुसाइड नोट में लिखा:
“मेरी एक आखिरी इच्छा है कि आप रानी-मुस्कान को इतना काबिल बना दो कि कभी कोई लड़का उनके साथ ये सब ना कर सके।”
पुलिस कर रही सभी बिंदुओं पर जांच
एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि लड़की के पिता के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। लड़की के सुसाइड नोट और शादी टूटने की वजह से पूरे परिवार में गहरा तनाव है। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है और लापता युवती की तलाश के प्रयास जारी हैं।
इसे भी पढ़े :-