समस्तीपुर (Samastipur), बिहार (Bihar) में बैंक और पेट्रोल पंप लूट (Loot) की घटनाओं को अंजाम देने वाला कुख्यात अपराधी (Notorious Bank petrol Pump Robber) 2 घंटे में गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस (Police) ने उसे ताजपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है, जहाँ वह अपने दोस्तों के साथ एक और अपराध की साजिश रच रहा था।
ताजपुर पुलिस की तेजी से कुख्यात लुटेरा गिरफ्तार
समस्तीपुर पुलिस ने जानकारी दी कि गुनाई बसही गाँव निवासी अपराधी मुकुल सहनी, जो 25 हजार के इनामी बदमाश था, बैंक और पेट्रोल पंप लूटने में माहिर है। समस्तीपुर (Samastipur) के तीन थाना क्षेत्रों में उसने पिछले साल बैंक और पेट्रोल पंपों को लूटा (Loot) था। पुलिस ने उसके पास से देसी पिस्तौल और कारतूस भी बरामद किए हैं।
Crime की योजना बना रहा था Samastipur का कुख्यात अपराधी
एएसपी संजय पांडे के अनुसार, मुकुल सहनी वरजिनिया पुल के पास अपने साथियों के साथ किसी बड़ी लूट (Loot) की योजना बना रहा था, तभी पुलिस (Police) को सूचना मिली। ताजपुर पुलिस ने तुरंत छापेमारी की, जिसमें कुख्यात अपराधी (Notorious Robber) गिरफ्तार हो गया, लेकिन उसके साथी फरार हो गए।
Samastipur Police की खास टीम ने दो घंटे में दबोचा अपराधी
पिछले साल 25 मई को मुकुल सहनी और उसके साथियों ने एक ही दिन में मोहिउद्दीन नगर और पटोरी में पेट्रोल पंप और सराय रंजन में ग्रामीण बैंक लूटे (Loot) थे। इन घटनाओं के बाद समस्तीपुर (Samastipur) पुलिस ने उस पर 25 हजार का इनाम घोषित किया था और विशेष टीम गठित की थी। समस्तीपुर (Samastipur) और अन्य जिलों में इसके अपराध (Crime) की जांच जारी है।
Samastipur में Bank-Petrol Pump Loot के मास्टरमाइंड का खुलासा
बिहार (Bihar) के समस्तीपुर (Samastipur) में पुलिस (Police) ने इस कुख्यात अपराधी को पकड़कर अपराध (Crime) के खात्मे की ओर एक और कदम बढ़ाया है।
इसे भी पढ़े :-
- Bihar News: सिवान-छपरा होते हुए सीधी सहरसा! 12 मई से चलेंगी स्पेशल ट्रेन
- Bihar Gold Price: आसमान छूती कीमतों के बावजूद सोने-चांदी की जोरदार बिक्री, जानें ताजा रेट