एयरफोर्स फ्लाइट लेफ्टिनेंट और पत्नी की आत्महत्या: सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई, परिवार में शोक की लहर

By
On:
Follow Us
follow
Samastipur News

Your Trusted Source of Truth

एयरफोर्स फ्लाइट लेफ्टिनेंट और पत्नी की आत्महत्या: आगरा वायुसेना स्टेशन परिसर में आत्महत्या करने वाले फ्लाइट लेफ्टिनेंट दीनदयाल दीप का ताजगंज श्मशान घाट पर सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम विदाई के समय उनके माता-पिता और दो भाई कोलकाता से आगरा पहुंचे। वहीं, उनकी पत्नी रेनू तंवर का पार्थिव शरीर उनके परिजन राजस्थान ले गए।

दिल्ली में पत्नी ने भी की आत्महत्या

पति की मौत की खबर सुनते ही एमएनएस कैप्टन रेनू तंवर ने भी दिल्ली के गोरिदा शरत ऑफिसर्स गेस्ट हाउस में फांसी लगाकर जान दे दी। वह अपनी मां के इलाज के लिए दो दिन पहले ही दिल्ली गई थीं। पुलिस का मानना है कि पति की मौत के सदमे में उन्होंने यह कदम उठाया।

परिवार में शोक की लहर

एयरफोर्स फ्लाइट लेफ्टिनेंट और पत्नी की आत्महत्या: दीनदयाल दीप बिहार के नालंदा जिले के मोरारा गांव के रहने वाले थे। उनके पिता उदय प्रसाद आरपीएफ में सिपाही हैं और कोलकाता में तैनात हैं। मंगलवार को आगरा वायुसेना स्टेशन परिसर स्थित उनके आवास में दीनदयाल का शव फंदे से लटका मिला था। इस दुखद घटना से उनका परिवार गहरे सदमे में है।

माता-पिता और भाइयों का दर्द

फ्लाइट लेफ्टिनेंट दीनदयाल के पिता और भाइयों ने कहा कि एक दिन पहले ही दीनदयाल ने अपनी मां से फोन पर बात की थी। उनके लिए यह समझ पाना मुश्किल हो रहा है कि आखिर ऐसा क्या हुआ जिससे उन्होंने आत्महत्या जैसा कदम उठाया। गुरुवार को ताजगंज श्मशान घाट पर छोटे भाई प्रियेश दीप ने मुखाग्नि दी, इस दौरान परिवार के लोग मौजूद रहे।

इसे भी पढ़े :-

For Feedback - support@samastipurnews.in

Related News

Leave a Comment

< PREV NEXT >