कटिहार: अगर आप अब तक दुबई का बुर्ज खलीफा देखने नहीं जा पाए हैं, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। कटिहार के बनिया टोला दुर्गा पूजा समिति ने इस बार बुर्ज खलीफा की तर्ज पर भव्य पंडाल तैयार किया है, जिसे देखकर आपको दुबई जैसा अनुभव मिलेगा।
75वें साल का जश्न
इस साल बनिया टोला दुर्गा पूजा समिति अपने 75 साल पूरे कर रही है, और इस खास मौके पर करीब 20 लाख रुपये की लागत से बुर्ज खलीफा जैसा विशाल पंडाल बनाया गया है। इस पंडाल को बनाने में 2,000 से ज्यादा बांस और 50 टन से ज्यादा टीन का इस्तेमाल हुआ है, जिससे यह पंडाल भव्य और आकर्षक दिखता है।
दुबई जैसा नजारा कटिहार में
इस पंडाल में की गई शानदार लाइटिंग इसे और भी खास बनाती है। मानो कटिहार में ही बुर्ज खलीफा का नजारा पेश हो रहा हो। इस अद्भुत पंडाल को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है, और यह पूजा के दौरान मुख्य आकर्षण का केंद्र बन गया है।
तो अगर आप दुबई नहीं जा सके, तो इस बार कटिहार में ही बुर्ज खलीफा का दीदार कर लीजिए!
इसे भी पढ़े :-
- शिल्पा शेट्टी पर आया बड़ा संकट: मुजफ्फरपुर में दर्ज हुआ परिवाद
- बिहार समाचार: बेतिया पुलिस ने लूटी गई स्कॉर्पियो की बरामदगी की, दो अपराधी गिरफ्तार
- मुजफ्फरपुर नवरात्रि 2024: जिले में सवा करोड़ की मां दुर्गा की मूर्तियों का धूम, बढ़ा लोगों में क्रेज
- पश्चिम चंपारण में मिला 20 किलो का दुर्लभ कछुआ, वन विभाग ने किया सुरक्षित रेस्क्यू
- मुजफ्फरपुर क्राइम न्यूज: वंशावली के नाम पर रिश्वत न दी तो मुखिया ने रॉड से किया हमला, युवक अस्पताल में भर्ती