भागलपुर: अठनियां मोड़ बनकट्टा के पास गुरुवार देर रात एक युवक पुलिस टीम को देखकर पोखर में कूद गया, जिससे उसकी डूबने से मौत हो गई। युवक का शव 20 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शुक्रवार दोपहर एनडीआरएफ की टीम ने पोखर से निकाला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया।
युवक की पहचान
मृतक की पहचान परबत्ता थाना क्षेत्र के जपतेली गांव के रहने वाले पंचकौरी राय के बेटे गुलशन कुमार (29) के रूप में हुई। गुरुवार रात जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची, तो गुलशन भागने की कोशिश में पोखर में कूद गया, जहां वह डूब गया।
एनडीआरएफ की टीम का प्रयास
एनडीआरएफ की टीम ने 20 घंटे तक खोजबीन करने के बाद शुक्रवार दोपहर करीब तीन बजे युवक का शव पोखर से बाहर निकाला। शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल भेजा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
इसे भी पढ़े :-
- नालंदा से पटना जा रही बस हादसे का शिकार, 4 लोग गंभीर रूप से घायल, 40 यात्री थे सवार
- दुर्गा पूजा से पहले CM नीतीश कुमार ने बाढ़ पीड़ितों के लिए 307 करोड़ रुपये की मदद भेजी
- शेखपुरा में अवैध खनन के दौरान पहाड़ धंसा, कई मजदूरों के मलबे में दबे होने की आशंका
- बिहार में बिजली उपभोक्ताओं के लिए नई व्यवस्था, मिल सकती है सस्ती या महंगी बिजली – जानिए डिटेल
- बिहार STF की बड़ी कार्रवाई: 10 कुख्यात अपराधी गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार बरामद