Samastipur News: लोकसभा चुनाव को लेकर जिले में पुलिस की सक्रियता व चौकसी बढ़ाने का निर्देश है। इसके लिए जिले में सौ से अधिक अस्थायी चेक पोस्ट बनाए गए हैं। आपराधिक वारदातों पर लगाम लगाने के लिए वाहन चेकिंग करने का भी निर्देश है। इसके बावजूद आपराधिक घटनाएं नहीं रुक रही हैं। वाहन जांच के दौरान तैनात पुलिस जवान बाइक व वाहनों की सघन जांच भी करते हैं। इसके बाद भी अपराधियों वहां से निकल जाते हैं। अपराधी अब भी आर्म्स लेकर दिनदहाड़े घटना को अंजाम भी दे रहे हैं।
रोसड़ा थाना क्षेत्र के बलुआहा गांव के समीप दो दिन पूर्व दिनदहाड़े तीन की संख्या में बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने एक पेट्रोल पंप कर्मी से 3 लाख 88 हजार 210 रुपए लूट कर फरार हो गए थे। इससे पुलिस की गश्ती व जांच अभियान की पोल खुल रही है। कई चेक पोस्ट पर पुलिसकर्मी नहीं रहते हैं।
Samastipur News वारिसनगर। मथुरापुर-इलमासनगर मुख्य पथ स्थित सतमलपुर के पास बनाए गए इंटरनल चेक पोस्ट पर वारिसनगर थाने के पुलिस बल द्वारा वाहन रोक कर तालाशी ली जा रही थी। तालाशी के दौरान पुलिस गाड़ी की डिक्की, बैग, झोला को खोल कर सर्च कर रही थी। बताते चलें की लोकसभा चुनाव को लेकर वारिसनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बॉर्डर एरिया सहित चार चेक पोस्ट बनाए गए हैं। इसमें पटोरी मे एक बॉर्डर चेक पोस्ट व किशनपुर, किशनपुर बैकुंठ व सतमलपुर मे इंटरनल चेक पोस्ट बनाया गया है।
Samastipur News सरायरंजन। प्रखंड क्षेत्र के उदापट्टी गांव स्थित एनएच 322 के किनारे मॉडल थाना मुसरीघरारी द्वारा अपने थाना क्षेत्र में पांच चेक पोस्ट बनाया गया है। शनिवार की दोपहर करीब 1 बजे उदाहाट व मुसरीघरारी के बीच में बने चेक पोस्ट पर वहां कोई भी पुलिस पदाधिकारी मौजूद नहीं थे। फोन से संपर्क किए जाने पर ड्यूटी में तैनात गंगापुर चेक पोस्ट पर मजिस्ट्रेट दिलीप मिश्रा ने बताया कि थाना क्षेत्र में पांच चेक पोस्ट बनाए गए हैं। प्रत्येक चेक पोस्ट पर दो-दो घंटा ड्यूटी किया जाता है। इसके के कारण कोई तैनात नहीं थे।
इस पोस्ट के माध्यम से हमने आप को समस्तीपुर न्यूज़ के बारे में बताया उम्मीद है आप को ये पोस्ट पसंद आई होगी इसी तरह की अगर और समस्तीपुर न्यूज़ के बारे में जानना चाहते हो तो हमारे वेबसाइट नोटिफिकेशन ऑन कर ले जिससे आप को सबसे पहले हमार पोस्ट मिल सके धन्यवाद :-
इसे भी पढ़ें :-