Samastipur News:विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने किया सड़कों का उद्घाटन,30 लाख रुपए की लागत से चार सड़कों का हुआ निर्माण

By
On:
Follow Us

Samastipur News Bihar

Samastipur News: समस्तीपुर के स्थानीय विधायक सह बिहार विधानसभा के मुख्य सचेतक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन द्वारा करीब 30 लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित 04 सड़को का उद्घाटन फीता काट कर व नारियल फोड़ कर किया। जिसमे प्रमुख रूप से रहीमपुर रुदौली में सूरज राय के घर के निकट से रणधीर राय के घर तक की सड़क,

रहीमपुर रुदौली में मुख्य सड़क से तीन मुहानी होते हुए मो जुनैद के घर तक की सड़क तथा रहीमपुर रुदौली, मुख्य सड़क से लक्ष्मी जी के बथान की ओर जाने वाली सड़क शामिल है। उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता राजद प्रखंड अध्यक्ष संतोष यादव, संचालन जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर तथा धन्यवाद ज्ञापन समाजसेवी पवन यादव ने किया।

गांव के विकास के लिए सड़कों का होना जरूरी: विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन

Samastipur News: विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि किसी भी जगह के विकास के लिए सड़कों का होना अति आवश्यक है। सड़कों के बिना आज का जीवन बड़ा कठिन है। यही कारण है कि समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र में नयी-2 सड़कों का उद्घाटन किया जा रहा है। विधानसभा क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछा है। जहां बाकी है, वहां कार्य किया जा रहा। उन्होंने कहा कि विद्यालय भवन, बाईपास सड़क, शेड, सामुदायिक भवन, चबूतरा सहित कई विकास के कार्य उनके कार्यकाल में पूरा किया गया है।

कई सड़क व पुल जो पिछले कई दशकों से यहां के लिए पुरानी मांग थी, उसे पूरा किया गया है। हकीमाबाद पंचायत के राज घाट से नागरबस्ती के बीच बूढ़ी गंडक नदी पर पुल का निर्माण कार्य प्रारम्भ हो गया है। विधायक ने कहा कि उनके अथक प्रयास से समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए 30 सड़कों के कायाकल्प लगभग 25 करोड़ रुपये आवंटित हो गयी है।

Samastipur News:आर्केस्ट्रा गर्ल के साथ अश्लील डांस करते नजर आए नेताजी वीडियो वायरल करके ब्लैकमेल करने की थी है प्लानिंग

जल्द ही इन सड़को का निर्माण कार्य प्रारम्भ हो जायेगा। समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत स्वास्थ्य केन्द्रो तथा विद्यालयों के भवन निर्माण के लिए भी दस-2 करोड़ की राशि की विभागीय स्वीकृति प्रदान हो गयी है। कुछ और महत्वपूर्ण सड़क एवं पुलिया है, जिसे बनाने के लिए प्राक्कलन बनकर तैयार है। प्रशासनिक स्वीकृति भी मिल गई है। उन्होंने कहा कि अपने क्षेत्र की जनता के लिए उनके सुख दुख में हमेशा खड़ा रहा हूं। यहां के सर्वांगीण विकास व समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों तक विकास की किरण पहुंचाना ही लक्ष्य है।

मौके पर जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर, उप प्रमुख राजेश सिह, जिला राजद सचिव राकेश यादव, प्रभात यादव, देवेन्द्र राय, बैरागी राय, उत्कर्ष बैंक के वरीय प्रबंधक रवि आनंद, छात्र राजद के प्रदेश महासचिव मुकेश यादव, ज्योतिष महतो, राकेश कुशवाहा, मनोज पटेल, पैक्स अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश झा, राजद प्रखंड अध्यक्ष संतोष यादव, मो० शाहनवाज हसीब, पवन यादव, राजद अल्पसंख्यक सेल के प्रांतीय नेता मो० परवेज आलम, प्रांतीय नेता हरेन्द्र कुमार, राय सोनी सिंह, मन्नू पासवान, बेबी साह, सुरेश राय, अशोक साह, संतोष कुमार, प्रभात कुमार, मो अफजल हुसैन, नंदन यादव, अखिलेश कुमार दास, जयलाल राय, दीपक यादव, मो अब्दुल खालिक, मो तौफीक उमर, मो माफो आदि मौजूद थे।

इस पोस्ट के माध्यम से हमने आप को समस्तीपुर न्यूज़ के बारे में बताया उम्मीद है आप को ये पोस्ट पसंद आई होगी इसी तरह की अगर और समस्तीपुर न्यूज़ के बारे में जानना चाहते हो तो हमारे वेबसाइट नोटिफिकेशन ऑन कर ले जिससे आप को सबसे पहले हमार पोस्ट मिल सके धन्‍यवाद :-

इसे भी पढ़ें :-

Junab Ali

मेरा नाम जुनाब अली हैं, मैं भारत का रहने वाला हूँ। मैं एक Digital Marketer, Content Writer, Creator हूँ। यहाँ samastipurnews पर मेरी भूमिका आप सभी तक योजना नौकरी और एजुकेशन के दुनिया से नयी खबरे पहुंचना हैं ताकि आपको इससे जुडी हर जानकारी मिलती रहे, धन्यवाद!

For Feedback - support@samastipurnews.in
Samastipur News Bihar

Leave a Comment