Samastipur Ka Vidhayak Kon Hai सबसे पहले हम यह जानते हैं, कि समस्तीपुर में कुल कितनी विधानसभा की सीटें हैं। समस्तीपुर जिले में कुल 4 विधानसभा सीटे हैं।
उजियारपुर विधानसभा: – श्री आलोक कुमार मेहता
वारिसनगर विधानसभा: – श्री अशोक कुमार
कल्याणपुर विधानसभा: – श्री माहेश्वरी हजारी
समस्तीपुर विधानसभा: – श्री अख्तरुल इस्लाम शाहीन
समस्तीपुर की साक्षरता दर कितनी प्रतिशत है? Samastipur Ka Vidhayak Kon Hai
Samastipur Ka Vidhayak Kon Hai समस्तीपुर जिले की औसत दर से उच्चतर साक्षरता दर वाले अंचल पूसा 80% , समस्तीपुर 79%, उजियारपुर 73% दलसिंहसराय 73%, ताजपुर 77%, पटोरी 72%, मोरवा 71%, विभूतिपुर 72% है जबकि जिला औसत दर से न्यूनतम साक्षरता दर है।
समस्तीपुर में कुल थानों की संख्या कितनी है? Samastipur Me Kul Thane Ki Sankhaya Kitni Hai
Samastipur Ka Vidhayak Kon Hai समस्तीपुर जिले में कल 29 थाने हैं जिनका नाम कुछ इस प्रकार है- नगर थाना, पटोरी थाना ,रोसरा थाना, पूसा थाना, बंगरा थाना, विद्यापति नगर थाना, सिंधिया थाना, हथौड़ी थाना, मुसरीघरारी थाना, घटहो ओपी,खानपुर थाना ,दलसिंहसराय थाना , मथुरापुर थाना, शिवाजी नगर ओपी, मोहिउद्दीन नगर थाना , बिथान थाना, उजियारपुर थाना, अंगार घाट थाना , हसनपुर थाना, सराय रंजन थाना, महिला थाना , मोहनपुर ओपी, वैनी ओपी, वारिसनगर थाना ,मुफस्सिल अंचल ,रोसड़ा अंचल ,पटोरी अंचल, परिचारी प्रवर ।
समस्तीपुर में कुल कितनी तहसील हैं? Samastipur Me Kitne Tahsil Hai
Samastipur Ka Vidhayak Kon Hai समस्तीपुर के बाएं भाग में जमुई एवं नून बागमती की दूसरी शाखा है जहां शांति नदी भी बहती है। जो बरसात के दिनों में ज्यादा उग्र रूप धारण कर लेती है। और बाढ़ की स्थिति बन जाती है। समस्तीपुर जिला में कुल 4 तहसीलें हैं, 20 प्रखंड है 380 पंचायत है और 1248 गांव में बात हुआ समस्तीपुर जिला है।
समस्तीपुर का प्रसिद्ध पर्यटन स्थल Samastipur Ka Sabse Achha Ghumne Ka Place
Samastipur Ka Vidhayak Kon Hai समस्तीपुर जिले के जिला मुख्यालय को अपनी एक भव्य भव्यता प्रदान करने में इस खाटू श्याम मंदिर का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। थानेश्वर मंदिर समस्तीपुर की हृदयस्थली में अवस्थित तथा थानेश्वर नाथ के प्रति लोगों की आपस श्रद्धा एवं विश्वास है। और यह स्थान भी काफी ज्यादा फेमस माना जाता है। समस्तीपुर में जमा मस्जिद भी स्थित है जो की बुद्धि गणित नदी के किनारे गोला रोड के पास जामा मस्जिद बनी है। ऐसे अनेकों तीर्थ स्थल समस्तीपुर जिले में देखने को मिलते हैं
इस पोस्ट के माध्यम से हमने आप को समस्तीपुर जिला के बारे में बताया उम्मीद है आप को ये पोस्ट पसंद आई होगी इसी तरह की अगर और डिटेल समस्तीपुर के बारे में जानना चाहते हो तो हमारे वेबसाइट नोटिफिकेशन ऑन कर ले जिससे आप को सबसे पहले हमारे पोस्ट मिल सके धन्यवाद :-
Disclaimer:- इस लेख में दी गई जानकारी केवल सूचना उद्देश्यों के लिए है और आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जानकारी की पुष्टि करनी चाहिए।
इसे भी पढ़ें:-
- Samastipur Ka Railway Station Kab Bana:समस्तीपुर रेलवे स्टेशन कब बना?
- Samastipur Jile Me Kul Kitne Thane Hai:समस्तीपुर जिले में कुल कितने थाना हैं?
- Samastipur Janpad Me Kitne Panchyat Hai:समस्तीपुर जनपद में कितने पंचायत हैं?
- Samastipur Ka Area Kitna Hai:समस्तीपुर जिले का क्षेत्रफल कितना है?
Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you.