Mumbai Income Tax Sport Quota Vacancy 2024:मुंबई इनकम टैक्स सपोर्ट कोटा ले रहा है 291 पदों पर बहाली यहां से करें ऑनलाइन आवेदन

By
On:
Follow Us

Samastipur News Bihar

Mumbai Income Tax Sport Quota Vacancy 2024:मुंबई इनकम टैक्स सपोर्ट कोटा भर्ती 2024 में 291 पदों पर आवेदन के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है जो भी उम्मीदवार मुंबई इनकम टैक्स सपोर्ट कोटा में भर्ती लेना चाहते हैं उनको बता दें कि उनके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है जो की आप इनकम टैक्स विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट से जाकर कर सकते हैं साथ ही साथ आपको यह बता दें कि ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 22 दिसंबर 2023 से ही शुरू कर दी गई है जो की 19 जनवरी 2024 तक चलाई जाएगी यानी कि आप इन दोनों डेट्स के बीच में ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं|

आपको बता दे कि अगर आप भी इनकम टैक्स सपोर्ट कोटा में ऑनलाइन के माध्यम से अप्लाई कर रहे हैं नौकरी के लिए तो आपके पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं या 12वीं क्लास की डिग्री होनी चाहिए और साथ ही साथ आपको किसी भी विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की भी डिग्री प्राप्त करनी होगी|

जो भी उम्मीदवार इनकम टैक्स सपोर्ट कोटा में जॉब के लिए अप्लाई करना चाहते हैं उनको बता दें कि वह इस आर्टिकल को पढ़कर घर बैठे ऑनलाइन के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं जिसका सारा प्रोसेस हमने नीचे बता रखा है मूवी इस इनकम टैक्स सपोर्ट कोटा रिक्रूटमेंट 2024 के लिए इंस्पेक्टर, स्टेनोग्राफर, टैक्स असिस्टेंट, मल्टीटास्किंग स्टाफ, और कैंटीन अटेंडेंट, के पदों पर वैकेंसी निकल गया है|

Mumbai Income Tax Sport Quota Vacancy 2024 ओवरव्यू

Mumbai Income Tax Sport Quota Vacancy 2024 जैसा कि आपके ऊपर बता चुके हैं कि मुंबई इनकम टैक्स एक्सपोर्ट कोटा भर्ती 2024 के लिए 291 पदों पर ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है इस भर्ती संबंधित कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां अपने स्टेबल के माध्यम से दे रखा है|

Vacancy NameMumbai Income Tax Sport Quota Vacancy
Post NameVarious Post
Total Post291
Job LocationAll India
Apply ModeOnline
Apply Start Date22 दिसंबर 2023
Apply End Date19 जनवरी 2024
Official Websitehttps://incometaxmumbai.gov.in/
Mumbai Income Tax Sport Quota Vacancy 2024
Mumbai Income Tax Sport Quota Vacancy 2024

Mumbai Income Tax Sport Quota Vacancy 2024 Age Limit

Mumbai Income Tax Sport Quota Vacancy 2024 मुंबई इनकम टैक्स सपोर्ट कोटा भर्ती 2024 में जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं उनकी आयु सीमा अलग-अलग दिए गए हैं पोस्ट के हिसाब से इसके अलावा जो रिज़र्व केटेगरी है जैसे कि एससी एसटी ईडब्ल्यूएस इन सभी को सरकार के नियम के अनुसार आगे में छूट भी दी जाएगी आगे की गणना 1 जनवरी 2023 से की जाएगी आयु सीमा का विवरण इस प्रकार है|

Post NameAge Limit
Inspector18 to 30 Years
Stenographer Grade- II18 to 27 Years
Tax Assistant18 to 27 Years
MTS18 to 25 Years
Canteen Attendant18 to 25 Years

Mumbai Income Tax Sport Quota Vacancy 2024 Application Fee

Mumbai Income Tax Sport Quota Vacancy 2024 अगर आप भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको बता दें कि जो भी उम्मीदवार इन पदों की नौकरी के लिए आवेदन कर रहे हैं उनका आवेदन शुल्क भी देना होगा जो की वर्क के अनुसार अलग-अलग रखा गया है आवेदन शुल्क का पूरा डिटेल हम नीचे दिए गए टेबल के माध्यम से दे रखा है जो कि इस प्रकार है|

CategoryApplication Fee
Gen/OBC/EWS/SC/
ST/PwD
Rs. 200/-

Mumbai Income Tax Sport Quota Vacancy 2024 Post Details

Mumbai Income Tax Sport Quota Vacancy 2024 मुंबई इनकम टैक्स एक्सपोर्ट कोटा भर्ती 2024 में जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं उनको बता दें कि किन पदों पर कितने पोस्ट रखे गए हैं यानी कि किस पद पर कितनी वैकेंसी है इसका पूरा विवरण हमने नीचे टेबल के माध्यम से दे रखा है इसे आप ध्यानपूर्वक देख ले एप्लीकेशन ऑनलाइन करने से पहले|

Post NameNo Of Vacancy
Inspector137
Stenographer Grade- II119
Tax Assistant18
MTS14
Canteen Attendant03
Total Post291

Mumbai Income Tax Sport Quota Vacancy 2024 Qualification

Post NameQualification
Inspectorकिसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय के साथ स्नातक की डिग्री यानी ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए
Stenographer Grade- IIकिसी भी मान्यता प्राप्त वोट के साथ 12वीं परीक्षा पास होना चाहिए
Tax Assistantकिसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय के साथ स्नातक की डिग्री यानी ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए
MTSकिसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड के साथ दसवीं पास होना चाहिए
Canteen Attendantकिसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड के साथ 10वीं पास होना चाहिए

Mumbai Income Tax Sport Quota Vacancy 2024 Salary

Mumbai Income Tax Sport Quota Vacancy 2024 मुंबई इनकम टैक्स सपोर्ट कोटा भर्ती 2024 की अगर सैलरी की बात की जाए तो काफी अच्छा सैलरी प्रोवाइड कर रही है जिसका विवरण हमने नीचे दे रखा है जो किस प्रकार है|

Post NameSalary
MTSRs. 18,000-56,000
Tax AssistantRs. 25,500-81,100
Stenographer Grade- IIRS. 25,500-81,100
InspectorRs. 44,900-1,42,400
Canteen AttendantRs. 18,000-56,900

Mumbai Income Tax Sport Quota Vacancy 2024 Selection Process

Mumbai Income Tax Sport Quota Vacancy 2024 अगर आप भी मुंबई इनकम टैक्स सपोर्ट कोटा में जॉब के लिए आवेदन कर रहे हैं तो आपको बता दें कि आपका सिलेक्शन प्रोसेस तीन प्रकार से होगा यानी की तीन स्टेप के माध्यम से आपको सिलेक्ट किया जाएगा|

  • सबसे पहले आपको आपकी सपोर्ट के बेस पर शॉर्ट लिस्ट किया जाएगा
  • डॉक्यूमेंट का वेरीफिकेशन होगा
  • मेडिकल टेस्ट होगा

Mumbai Income Tax Sport Quota Vacancy 2024 में आवेदन कैसे करें

Mumbai Income Tax Sport Quota Vacancy 2024 आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके घर बैठे आराम से ऑनलाइन के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं|

  1. सबसे पहले आपको नीचे लिंक वाले क्षेत्र से ऑनलाइन अप्लाई वाले लिंक पर क्लिक करना है
  2. आपके सामने एक पेज खुलकर आएगा जिस पर आपको सबसे पहले रजिस्ट्रेशन कर लेना है
  3. यानी कि आपसे वहां पर आपकी डिटेल और आधार नंबर यह सब चीज मांगे जाएंगे उसे भर के आप फोन नंबर भर के रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं
  4. इसके बाद आपको यूजर आईडी और पासवर्ड दे दिया जाएगा जिसके माध्यम से आपको वहीं पर लॉगिन कर लेना है
  5. इसी प्रकार आपसे जो भी इनफॉरमेशन मांगे जाए उसे भरते हैं और डॉक्यूमेंट को स्कैन करके अपलोड कर दें
  6. इसके बाद आपको ऑनलाइन फीस की पेमेंट करनी होगी जिसे ध्यान पूर्वक कर ले और फॉर्म को सबमिट कर दें
  7. इस प्रकार आप अपना फॉर्म ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं

Importent Link

Oficial WebsiteClick Here
Online Apply LinkClick Here

इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको मुंबई इनकम टैक्स सपोर्ट कोटा में नौकरी करने के बारे में बताया उम्मीद है आपको पोस्ट पसंद आया होगा किसी तरह की नई-नई वैकेंसी के बारे में जानने के लिए हमारे व्हाट्सएप और टेलीग्राम ग्रुप के साथ जुड़ सकते हैं धन्यवाद :-

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी केवल सूचना उद्देश्यों के लिए है और आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जानकारी की पुष्टि करनी चाहिए।

इसे भी पढ़ें:-

Junab Ali

मेरा नाम जुनाब अली हैं, मैं भारत का रहने वाला हूँ। मैं एक Digital Marketer, Content Writer, Creator हूँ। यहाँ samastipurnews पर मेरी भूमिका आप सभी तक योजना नौकरी और एजुकेशन के दुनिया से नयी खबरे पहुंचना हैं ताकि आपको इससे जुडी हर जानकारी मिलती रहे, धन्यवाद!

For Feedback - support@samastipurnews.in
Samastipur News Bihar

Related News

Leave a Comment