PM Adi Adarsh Gram Yojna 2024:जनजाति वाले गांव को मॉडल बनाया जाएगा जाने पूरी जानकारी

By
On:
Follow Us

Samastipur News Bihar

PM Adi Adarsh Gram Yojna 2024:जनजाति कार्य मंत्रालय के द्वारा प्रधानमंत्री आदि आदर्श ग्राम योजना को लागू किया गया है इस योजना के अंतर्गत देश के जनजातीय आबादी वाले गांव को मॉडल गांव बनाया जाएगा हाल ही में जनजाति कार्य मंत्रालय 2021 और 22 से 2025 और 26 के दौरान कार्य करने के लिए प्रधानमंत्री आदि आदर्श ग्राम योजना का नामकरण किया गया है सरकार ने जनजाति अप योजना और विशेष केंद्रीय सहायता योजना के अंदर कुछ चेंज किए हैं|

इस योजना के लिए 2022 से 2023 के बीच लगभग 16554 गांव को शामिल किया गया है अब तक 1927 करोड रुपए की धनराशि पहले ही राज्यों को दी जा चुकी है और 6264 गांव को मॉडल बनाने के लिए प्रधानमंत्री आदि आदर्श ग्राम योजना 2024 को मंजूरी दे दी गई है इस योजना के अंतर्गत गुजरात में कुल 3764 गांव को चिन्हित किया गया है इनमें से 1562 गांव के लिए मंजूरी भी दी जा चुकी है गुजरात को इस योजना के तहत कुल 35318.54 लख रुपए जारी कर दिया गया है|

PM Adi Adarsh Gram Yojna 2024:अनुसूचित जाति जो 2011 की जनगणना के अनुसार हमारी कुल आबादी के 16.6% हिस्सा थे वह ऐतिहासिक रूप से सामाजिक और शैक्षणिक विकलांगताओं और उससे उत्पन्न आर्थिक अभाव का सामना कर रहे थे |

उन्हें सामाजिक रूप से सुख धारा में लाने और आर्थिक रूप से और भी ज्यादा मजबूत करने की उद्देश्य से उनके हितों को उन्नति की ओर संविधान में जो विशेष प्रावधान किए गए हैं इस प्रधान में हर क्षेत्र में अवसर की समानता सुनिश्चित करने के लिए उन पर तरह तरह की चीजों को थोपा जा रहा था उन्हीं को दूर करने के लिए और उनके लिए सकारात्मक सोच के लिए और उनके भेदभाव को खत्म करने के लिए उनको सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत उनके इलाकों को अच्छा बनाने का कार्य किया जा रहा है|

PM Adi Adarsh Gram Yojna 2024
PM Adi Adarsh Gram Yojna 2024

PM Adi Adarsh Gram Yojna 2024 हाइलाइट्स

Yojna NamePM Adi Adarsh Gram Yojna
डिपार्मेंटजनजाति कार्य मंत्रालय
उद्देश्यगांव को आदर्श स्तर तक लाना तथा उन्हें आदर्श ग्राम में बदलना
बदले जाने वाले गांव की संख्या4.22 करोड़
Official WebsiteClick Here

PM Adi Adarsh Gram Yojna 2024 ओवरव्यू

PM Adi Adarsh Gram Yojna 2024 संविधान के भाग 6 का अनुच्छेद 46, राज्य के कमजोर वर्गों विशेष रूप से अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों के शैक्षिक और आर्थिक हितों को विशेष देखभाल के लिए बढ़ावा देने का आदेश देता है जनजातीय इसी भाग के अनुच्छेद 38(2)भी राज्य को आए में असमानताओं को कम करने और स्थिति सुविधाओं और अवसरों को एक सम्मान करने का प्रयास करने का आदेश देता है न केवल व्यक्तियों के बीच बल्कि विभिन्न क्षेत्रों में रहने वालों या विभिन्न कार्यों में लगे लोगों के समूह के बीच भी समानता का उद्देश्य देता है|

आजादी के बाद से सरकार ने अनुसूचित जाति के विकास के लिए कोई पहल पहले भी कर चुकी है जिसमें सकारात्मक परिणाम मिले थे और अनुसूचित जाति और बाकी आबादी के बीच अंतर भी काम हुआ था हालांकि अनुसूचित जाति की अधिकांश योजनाओं का ध्यान मुख्य रूप से अनुसूचित जाति क्षेत्र को एक जैसा करने का काम किया गया है|

बिलासपुर संभाग के दो जिलों को आदि आदर्श ग्राम योजना में शामिल किया गया है गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के आठ गांवों के लिए 7 करोड़ 87 लाख रुपये 55 कार्य और दिए जाने का ऐलान किया गया है|

PM Adi Adarsh Gram Yojna 2024 का उद्देश्य

PM Adi Adarsh Gram Yojna 2024 प्रधानमंत्री आदि आदर्श ग्राम योजना 2024 के मुख्य उद्देश्य कुछ इस प्रकार से हैं|

  • प्रधानमंत्री आदि आदर्श ग्राम योजना के तहत चुने गए गांव को पूरी तरीके से सामाजिक आर्थिक रूप से अच्छा करना है
  • इस योजना के माध्यम से जनजातीय आबादी वाले गांव की जरूरत क्षमताओं और आकांक्षाओं के आधार पर ग्राम विकास योजना को तैयार करना है
  • इसके अलावा राज्य सरकार और केंद्र सरकार की नई नई योजनाओं को व्यक्तिगत तौर पर इन गांवों तक पहुंचाना और इसका लाभ दिलाना है
  • जनजाति आबादी वाले गांव में इस योजना के माध्यम से स्वास्थ्य शिक्षा कनेक्टिविटी आजीविका जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में अच्छे तरीके से शामिल करना है
  • प्रधानमंत्री यादव ग्राम योजना का मुख्य लक्ष्य जनजाति वाले गांव को आदर्श स्तर पर अच्छे से लाना है

PM Adi Adarsh Gram Yojna 2024 का लाभ

PM Adi Adarsh Gram Yojna 2024 प्रधानमंत्री आदि आदर्श ग्राम योजना 2024 के लाभ कुछ इस प्रकार से हैं|

  1. गांव में सबसे गरीब और सबसे कमजोर व्यक्ति को मजबूत और योग्य बनाना
  2. लैंगिक समानता की पुष्टि करना और देश की महिलाओं के लिए एकता सम्मान लाना
  3. ग्रामीण क्षेत्र के सामुदायिक सेवा की भावना को फिर से स्थापित करना
  4. देश में स्वच्छता की संस्कृति को अधिक से अधिक आगे ले जाना
  5. स्थानीय सांस्कृतिक विरासत की सुरक्षा करना
  6. देश के ग्रामीण क्षेत्र के आदर्श ग्राम की भावना उत्पन्न कर सवा सहायक और आत्मनिर्भर बनाना|

इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको प्रधानमंत्री आदि आदर्श ग्राम योजना 2024 के बारे में बताया हमें उम्मीद है कि आप यह पोस्ट पसंद आया होगा इसी तरह की नई-नई योजनाओं के बारे में जानने के लिए हमारे व्हाट्सएप और टेलीग्राम ग्रुप के साथ जुड़ सकते हैं जहां हम नई-नई योजनाओं का अपडेट देते रहते हैं धन्यवाद :-

Importent Links

Official WebsiteClick Here
Home PageClick Here

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई गई सारी जानकारी सिर्फ सूचना उद्देश्य के लिए है अधिक जानकारी के लिए ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करें

इसे भी पढ़ें:-

Junab Ali

मेरा नाम जुनाब अली हैं, मैं भारत का रहने वाला हूँ। मैं एक Digital Marketer, Content Writer, Creator हूँ। यहाँ samastipurnews पर मेरी भूमिका आप सभी तक योजना नौकरी और एजुकेशन के दुनिया से नयी खबरे पहुंचना हैं ताकि आपको इससे जुडी हर जानकारी मिलती रहे, धन्यवाद!

For Feedback - support@samastipurnews.in
Samastipur News Bihar

Leave a Comment