छठ पूजा के मौके पर भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए 16 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने का फैसला किया है। यह कदम खासकर इस त्यौहार के दौरान होने वाली भीड़ को देखते हुए उठाया गया है। इन ट्रेनों से बेंगलुरु, गोरखपुर, कोलकाता, विशाखापट्टनम, पटना, नांदेड और अन्य शहरों के बीच यात्रा करना और भी आसान हो जाएगा।
बेंगलुरु-बरौनी स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या 06237/06238 के तहत एसएमभीटी बेंगलुरु से बरौनी के बीच एक फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। यह ट्रेन 4 नवंबर को बेंगलुरु से चलेगी और 9 नवंबर को बरौनी लौटेगी। रूट में नागपुर, जबलपुर, प्रयागराज छिवकी, दानापुर, पाटलिपुत्र और हाजीपुर जैसे प्रमुख स्टेशन शामिल हैं, जिससे यात्रियों को यात्रा करने में सुविधा होगी।
सियालदह-गोरखपुर फेस्टिवल स्पेशल
गाड़ी संख्या 03121/03122 के तहत यह ट्रेन 7 नवंबर को सियालदह से शुरू होकर अगले दिन गोरखपुर पहुंचेगी। वापसी में, यह ट्रेन 8 नवंबर को गोरखपुर से सियालदह के लिए रवाना होगी, जिससे पूर्वांचल के यात्रियों को खास फायदा होगा।
कोलकाता-पटना स्पेशल ट्रेन
कोलकाता और पटना के बीच गाड़ी संख्या 03123/03124 का परिचालन किया जाएगा। यह ट्रेन 3 और 10 नवंबर को कोलकाता से और 4 और 11 नवंबर को पटना से रवाना होगी, जिससे छठ पूजा पर बिहार जाने वाले यात्रियों के लिए यह एक बड़ी सुविधा है।
रांची-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन
झारखंड और उत्तर प्रदेश के यात्रियों के लिए रांची-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन 6 और 13 नवंबर को रांची से और 31 अक्टूबर, 7 और 14 नवंबर को गोरखपुर से चलाई जाएगी।
विशाखापट्टनम-दानापुर स्पेशल
गाड़ी संख्या 08520/08519, विशाखापट्टनम और दानापुर के बीच 4 नवंबर से चलायी जाएगी, जिसमें 5 नवंबर को वापसी होगी। यह ट्रेन भुवनेश्वर, आसनसोल और झाझा के रास्ते यात्रा करेगी।
नांदेड-पटना स्पेशल ट्रेन
महाराष्ट्र और बिहार के बीच चलने वाली इस विशेष ट्रेन का परिचालन 5 और 12 नवंबर को नांदेड से और 31 अक्टूबर, 7 और 14 नवंबर को पटना से होगा। यह ट्रेन कई महत्वपूर्ण स्टेशनों पर रुकेगी, जैसे जबलपुर और प्रयागराज छिवकी।
देवलाली-दानापुर-मनमाड स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या 01153/01154, देवलाली से दानापुर और मनमाड के बीच चलाई जाएगी। यह ट्रेन 2 और 9 नवंबर को देवलाली से और 4 और 11 नवंबर को दानापुर से रवाना होगी।
विशेष ट्रेनों की व्यवस्था
इसके अलावा, रेलवे ने सहरसा और पटना से नई दिल्ली और दानापुर से कोटा के लिए भी स्पेशल ट्रेनों की व्यवस्था की है। इस पहल से छठ पूजा के दौरान यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सेवा और सुविधा मिलेगी।
इस तरह रेलवे की इस कोशिश से यात्री खुशी महसूस कर रहे हैं, और यह उन्हें अपने परिवारों के साथ इस खास त्योहार को मनाने में मदद करेगी।
इसे भी पढ़े :-
- प्रेमिका से मिलने गए युवक को गांववालों ने दी दर्दनाक सजा, नाबालिग की हत्या
- गोपालगंज में भूमि विवाद में खूनी संघर्ष, एक की मौत, तीन गंभीर रूप से घायल
- दिवाली की रात मुजफ्फरपुर में आग का कहर: 18 घर जलकर खाक
- दुर्घटना से बाल-बाल बचे मुजफ्फरपुर: शंटिंग के दौरान पटरी से उतरे 4 तेल टैंकर
- बिहार: भोजपुर में दीप जलाते वक्त युवक को सिर में गोली मारी, गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर
Comments are closed.