By: Umesh Gnagwar
समस्तीपुर में कुल संसदीय क्षेत्र की संख्या दो है
जिनमें पहले उजियारपुर.
और दूसरा समस्तीपुर है
अब उजियारपुर के संसदीय निर्वाचित क्षेत्र के सांसद का नाम श्री नित्यानंद राय है।
जो मौजूदा में उजियारपुर संसदीय क्षेत्र से सांसद निर्वाचित हैं।
दूसरी संसदीय निर्वाचित क्षेत्र समस्तीपुर के सांसद का नाम श्री प्रिंस राज है।
जो की समस्तीपुर लोकसभा सीट से संसद के रूप में चुने गए हैं।
समस्तीपुर कुल जनसंख्या 42,54,782 है, और यह 2011 जनगणना के अनुसार है।
📚 आपको यह पोस्ट पसंद आई है तो आप हमारे वेबसाइट पर जाकर और डिटेल्स प्राप्त कर सकते हैं।