By: Umesh Gnagwar
लालू यादव ने नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला, जिसके बाद से पहली बार उन्होंने खुलकर उन्हें आड़े हाथों लिया.
लालू ने पिछली बार की गठबंधन बदलते होने की गलती मानी और नीतीश को दोबारा लेने का इज़हार किया.
उन्होंने नीतीश को 'पलटूराम' कहा और अब उससे फिर साथ न रहने का ऐलान किया.
लालू ने नीतीश कुमार को मोदी के पैरों में चला गया बताया और उनकी स्वास्थ्य पर आलोचना की.
भोजपुरी गाने के माध्यम से लालू ने नीतीश को बुरा भला कहा और उसके शरीर को काम नहीं करने का आरोप लगाया.
उन्होंने नरेंद्र मोदी को परिवारवादी राजनीति के बारे में आलोचना की और उनके पास परिवार नहीं होने पर उत्तरदातार्ता की.
🙄 लालू ने मोदी के हिंदू होने को भी सवालित किया और माताजी की मौत के बाद उनकी शोक व्यक्ति तौर पर बाल-दाढ़ी नहीं बनवाने को उठाया.
उन्होंने मोदी को कहा कि उनके पास परिवार नहीं है और इस परिवारवाद को बचाने के लिए लड़ रहे हैं.
📚 आपको यह पोस्ट पसंद आई है तो आप हमारे वेबसाइट पर जाकर और डिटेल्स प्राप्त कर सकते हैं।