By: Umesh Gnagwar
पीएम मोदी गुजरात और राजस्थान में 85,000 करोड़ के रेलवे प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास करेंगे
10 नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे, और 4 ट्रेनों का एक्सटेंशन होगा
नई ट्रेनें: अहमदाबाद से मुंबई, सिकंदराबाद से विशाखापत्तनम, मैसूर से चेन्नई तक
और एक्सटेंशन: अहमबाद से जामनगर, गोरखपुर से प्रयागराज, तिरुवनंतपुरम से मंगलुरू
🚅 पीएम का 12 मार्च को अहमदाबाद में रेलवे प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन करेंगे।
नए रेलवे लाइन, इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन सिस्टम अपग्रेडेशन कार्य
दो नए फ्रेट कॉरिडोर: न्यू खुर्जा से साहनेवाल और न्यू मकरपुरा से न्यू घोलवाड़
🚂 देवभूमि साबरमती में पुनर्विकसित कोचरब आश्रम का उद्घाटन करेंगे
🏞️ राजस्थान की यात्रा में त्रि-सेना लाइव फायर और 'भारत शक्ति' अभ्यास करेंगे
📚 आपको यह पोस्ट पसंद आई है तो आप हमारे वेबसाइट पर जाकर और डिटेल्स प्राप्त कर सकते हैं।