कड़ाके की ठंड में मिलेगा खौलता हुआ पानी, घर लाएं मात्र 498 में Water Heather Rod

Follow Us

Samastipur News Bihar

अगर आप भी इस तरह के भी ठंड में ठंडे पानी से परेशान हो रहे हैं और अगर आपका छोटा परिवार हैं , तो आप इस ठंड में पानी को गर्म करने के लिए वाटर हीटर या गीजर की जगह कम कीमत एवं बेहतरीन फीचर वाला वाटर हीटिंग रॉड खरीद सकते हैं। अलग-अलग कंपनियों की ओर से वाटर हीटिंग रॉड्स ₹1000 से कम कीमत पर उपलब्ध करवाई जा रही हैं। 

भारत में अलग-अलग इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बनाने वाली कंपनियों जैसे कि बजाज क्रम्पटन ओरिएंट की ओर से कम कीमत वाला वाटर हीटर रॉड्स उपलब्ध करवाई जा रही हैं ,जो कि इस तरह के की ठंड में आपके लिए बेहतर विकल्प साबित होनेवाला हैं। कई सारी अलग-अलग कंपनियों की ओर से बेहतरीन क्वालिटी वाला वाटर हीटिंग रॉड्स बेहतरीन डिस्काउंट के साथ उपलब्ध करवाई जा रही हैं।

वाटर हीटिंग रॉड्स ( Water Heather Rod )

देश में अभी करके की ठंड पड़ रही हैं‌। इस ठंडी में सुबह-सुबह नहाना बिल्कुल ही नामुमकिन साबित हो रहा हैं, मगर कई सारे लोगों के पास पानी गर्म करने के लिए वाटर हीटर या फिर गीजर है,  मगर कई सारे ऐसे आम परिवार हैं, जिनके पास वॉटर हिटर या फिर गीजर नहीं हैं। ऐसी स्थिति में उन्हें कठिनाइयों का सामना करना पड़ता हैं , मगर कई सारे ऐसे लोग हैं जो की कम कीमतों में पानी गर्म करने वाले अलग-अलग तरीका का इस्तेमाल कर रहे हैं। 

ऐसे में अगर आप भी वाटर हीटर या फिर गीजर लगवाने से अच्छा कम कीमत के साथ पानी गर्म करने की सोच रहे हैं, तो ऐसे में आप हजार रुपए के अंदर में बेहतरीन पावरफुल हीटिंग कैपेसिटी वाला वॉटर हिटर रॉड्स खरीद सकते हैं, जो कि गीजर से भी कम समय में पानी गर्म कर देगा , जिससे कि आप आसानी से सुबह-सुबह गरम-गरम पानी से नहा पाएंगे। 

भारत में कई सारे अलग-अलग इलेक्ट्रॉनिक उपकरण निर्माता कंपनियों की ओर से वॉटर हिटर गीजर एवं वॉटर हीटिंग रॉड्स उपलब्ध करवाई जा रही हैं। अलग-अलग कंपनी की ओर से वॉटर हीटिंग रॉड्स पर 2 साल तक की गारंटी के साथ-साथ बेहतरीन परफॉर्मेंस उपलब्ध करवाई जा रही हैं ,तो चलिए इन से संबंधित जानकारी विस्तार से जानते हैं, ताकि आप भी अपने लिए बेहतरीन वाटर हीटिंग रॉड्स का चुनाव कर सकें।

Bajaj Immersion 1500 watts Heater Rod

बजाज कंपनी अपने बेहतरीन पावरफुल परफॉर्मेंस वाला वाटर हीटर रॉड Bajaj Immersion 1500 watts को अमेजॉन ई-कॉमर्स प्लेटफार्म पर 599 की कीमत पर उपलब्ध करवा रही हैं। इस हीटर पर आपको 2 साल तक की वारंटी मिलने वाली हैं। इसके अलावा ISI सर्टिफाइड प्रोडक्ट में मिलने वाला हैं। ऐसे में अगर आप कम कीमत में बेहतरीन निकल प्लेटेड वॉटर हिटर रॉड ले सकते हैं।

Nova Water Heather 2000W 

अमेजॉन ई-कॉमर्स प्लेटफार्म के जरिए आप 498 के करीब में Nova Water Heather 2000W वाटर हीटिंग रॉड खरीद सकते हैं। इसमें आपको इंस्टेंट हीटिंग कॉइल टेक्नोलॉजी मिलने वाली हैं , जो कि 5 मिनट में पानी गर्म कर देगी, इस प्रोडक्ट पर आपको एक वर्ष तक का रिप्लेसमेंट वारंटी उपलब्ध करवाई जा रही है। 

Bajaj Waterproof 1KW Immersion Heater Rod

Bajaj Waterproof 1KW Immersion Heater Rod को आप ₹710 में अमेजॉन ई-कॉमर्स स्पोर्ट प्लेटफार्म से खरीद सकते हैं। इस पर आपको 2 साल तक की वारंटी के साथ-साथ बेहतरीन सेफ्टी एवं वाटर प्रूफ ढाल टर्मिनल मिलने वाली हैं , जो की उपयोग करने में काफी सेफ साबित होगा।

Crompton IHL 251 1500 Watt Immersion Water Heather 

अगर आप हाई क्वालिटी वाला वाटर हीटिंग एलिमेंट लेने का प्लान बना रहे हैं, तो ऐसे में आप Crompton IHL 251 1500 Watt Immersion Water Heather ले सकते हैं। इसको आप अमेजॉन ई-कॉमर्स पोर्टल के जरिए 710 रुपए में डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। इसमें आपको 2 साल तक की वारंटी के साथ-साथ ISI सर्टिफिकेशन वाले प्रोडक्ट मिलने वाला है। 

Orient Electric Arc Plus 1kw

ओरिएंट इलेक्ट्रिक की ओर से बेहतरीन पावरफुल वाटर हीटिंग रॉड Orient Electric Arc Plus 1kw 619 रुपए में उपलब्ध करवाई जा रही हैं। इस पर 2 साल तक की रिप्लेसमेंट वारंटी दी जा रही हैं।  ऐसे में आप इस वाटर हीटर को अमेजॉन या फिर फ्लिपकार्ट ई-कॉमर्स पोर्टल के जरिए ऑनलाइन खरीद सकते हैं।

Read more :- Acer ने लॉन्च करा 65 इंच एवं 75 इंच वाला नया Acer Smart Tv मॉडल , कम कीमत के साथ बेहतरीन थिएटर वाला मजा

Saurabh kumar, Founder & CEO: SamastipurNews.in

Saurabh Kumar is the Founder and CEO of SamastipurNews.in, a prominent news website known for delivering reliable and comprehensive coverage of Samastipur and regional news. With over a decade of experience in the media industry, Saurabh has established himself as a seasoned journalist and dedicated news editor.

For Feedback - support@samastipurnews.in
Samastipur News Bihar

Leave a Comment