जल्द लॉन्च होगी Tecno Phantom VFold 2 और Phantom V Flip 2 , अमेजॉन पर होगी बिक्री शुरू 

Follow Us

Samastipur News Bihar

Tecno स्मार्टफोन निर्माता कंपनी भारतीय बाजार में फोल्डेबल स्माटफोन सेगमेंट में तहलका मचाने वाली Tecno Phantom VFold 2 और Tecno Phantom V Flip 2 लॉन्च करने की तैयारी शुरू कर दी हैं। इस स्मार्टफोन को आधिकारिक तौर पर अमेजॉन ई-कॉमर्स पोर्टल के जरिए लॉन्च करके यूजर्स के लिए उपलब्ध करवाई जाएगी। इस स्मार्टफोन में एक से बढ़कर एक बेहतरीन फीचर्स स्मार्ट ऐप कनेक्टिविटी 70 वॉट फास्ट चार्जिंग कैपेसिटी,  50 मेगापिक्सल कैमरा , 5750 mAH की लॉन्ग लास्टिंग बैटरी,  32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा के साथ मिलने वाली हैं।

ऐसे में कुल मिलाकर फोल्डेबल स्माटफोन सेगमेंट में टेक्नो का यह स्मार्टफोन एक बेहतर विकल्प साबित होने वाला हैं। ऐसे में अगर आप फोल्डेबल स्माटफोन लेने का प्लान बना रहें , तो आप एक बार Tecno Phantom VFold 2 और Phantom V Flip 2 का स्पेसिफिकेशन जरूर चेक कर ले, तो आईए जानते हैं। Tecno Phantom VFold 2 और Phantom V Flip 2 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन कीमत लॉन्च की तिथि इत्यादि जानकारी विस्तार से। 

Tecno Phantom VFold 2 और Phantom V Flip 2 

Tecno स्मार्टफोन निर्माता कंपनी अपने नेक्स्ट जेनरेशन वाला फोल्डेबल स्माटफोन भारतीय बाजार में लॉन्च करने वाली हैं। फोल्डेबल स्माटफोन Phantom VFold 2 और Phantom V Flip 2 को आधिकारिक तौर पर कुछ महीने पहले ग्लोबल लॉन्च की गई थी। अब इसे भारत में लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है। टेक्नो की ओर से सितंबर महीने में Phantom VFold 2 और Phantom V Flip 2 लॉन्च करने की घोषणा की गई थी, अब इस स्मार्टफोन को अमेजॉन पर लॉन्च की जाने वाली है। 

Tecno Phantom VFold 2 स्पेसिफिकेशन 

Tecno Phantom VFold 2 स्मार्टफोन में 7.85 इंच का LTPO OLED डिस्प्ले 2K प्लस रेजोल्यूशन के साथ साथ 6.42 इंच का ऐप एफएचडी प्लस कवर डिस्प्ले मिलने वाली हैं।  इस स्मार्टफोन में मीडिया टेक डाइमेसिटी 9000+ Soc प्रोसेसर , 12gb रैम 512 जीबी इंटरनल स्टोरेज , 5750 mAH बैटरी , 70 वॉट फास्ट चार्जिंग,  15 वॉट वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलने वाली हैं। इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल वाला रियर कैमरा,  32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा के साथ एआई आधारित फोटोग्राफी एक्सपीरियंस दी गई है। 

इस स्मार्टफोन में 120 एचजेड रिफ्रेश रेट , ब्लूटूथ 5.3 , वाई-फाई स्मार्ट नेविगेशन डिस्पले फिंगरप्रिंटसेंसर , स्टूडियो डुएल स्पीकर , स्मार्ट ऐप कनेक्टिविटी , वर्चुअल रैम , डुएल एप सपोर्टेबल , मल्टीटास्किंग एक्सपेंडेबल मेमोरी के साथ-साथ के सारे प्रीमियम फीचर्स इस फोल्डेबल स्माटफोन में मिलने वाली हैं। ऐसे में अगर आप फोल्डेबल से एक मिनट में बेहतरीन स्मार्टफोन लेने का प्लान बना रहें हैं, तो यह आपके लिए एक बेहतर विकल्प साबित होगा।

Tecno Phantom V Flip 2 स्पेसिफिकेशन 

Tecno Phantom V Flip 2 स्मार्टफोन में 6.9 इंच का प्राइमरी अमोलेड डिस्पले एवं 3.64 इंच का सेकेंडरी डिस्प्ले 120 एचजेड रिफ्रेश रेट 640 नीटस पिक ब्राइटनेस के साथ 1200 *2650 रेजोल्यूशन वाला डिस्प्ले मिलने वाला हैं। इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल वाला रियर स्मार्ट कैमरा, 32 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर के साथ मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8020 प्रोसेसर, एंड्रॉयड 15 के साथ मिलने वाली हैं। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में 4720 mAH की बैटरी,  70 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलने वाली है। 

इस स्मार्टफोन को 8GB रैम 256gb इंटरनल स्टोरेज 12gb रैम 512 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च की जाएगी। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में कई सारे प्रीमियम फीचर जैसे कि ब्लूटूथ 5.3 , रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट के साथ-साथ वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट डिस्प्ले सुपर सेंसर फिंगरप्रिंट स्कैनर , ड्यूल स्टूडियो स्पीकर,  स्मार्ट ऐप कनेक्टिविटी , डबल रैम बूस्टिंग कैपेसिटी के साथ-साथ कैसा एडवांस प्रीमियम फीचर्स मिलने वाली हैं जो कि इस फ्लिप फोन को बेहतरीन बनाता है। 

Tecno Phantom VFold 2 और Phantom V Flip 2 लॉन्च की तिथि 

Tecno Phantom VFold 2 और Phantom V Flip 2 स्मार्टफोन को आधिकारिक तौर पर भारतीय बाजार में अमेजॉन ई-कॉमर्स पोर्टल के जारी हैं। दिसंबर महीने के अंत तक लॉन्च की जाएगी। इसके बाद यूजर्स इस स्मार्टफोन को अमेजॉन ई-कॉमर्स पोर्टल के जरिए बेहतरीन डिस्काउंट के साथ खरीद पाएंगे,  हालांकि अभी तक इस फोल्डेबल एवं फ्लिप स्मार्टफोन की कीमत का आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई हैं। लॉन्चिंग के बाद कीमत निर्धारित कर दी जाएगी, इसके बाद कोई भी यूजर्स स्मार्टफोन को अमेजॉन पोर्टल के जरिए खरीद पाएंगे।

Read more :- 7499 रुपए में खरीदें 50 मेगापिक्सल कैमरा और 5000 mAH बैटरी वाला , POCO C65 स्मार्टफोन 

Saurabh kumar, Founder & CEO: SamastipurNews.in

Saurabh Kumar is the Founder and CEO of SamastipurNews.in, a prominent news website known for delivering reliable and comprehensive coverage of Samastipur and regional news. With over a decade of experience in the media industry, Saurabh has established himself as a seasoned journalist and dedicated news editor.

For Feedback - support@samastipurnews.in
Samastipur News Bihar

Leave a Comment