Tecno MegaPad 11 : Tecno भारतीय बाजार में तहलका मचाने वाला कम बजट टैबलेट लॉन्च करके लोगों को चौंकाया है। Tecno की ओर से 8000 एमएच बैटरी , 11 इंच डिस्प्ले , ऑक्टा कोर मीडियाटेक हेलिओ G99 प्रोसेसर वाला नया टैब Tecno MegaPad 11 लॉन्च की गई हैं। इस टैब में आपको सिंगल चार्ज में 16 घंटे तक का बैटरी बैकअप मिलने वाला हैं। इस टैब को भारत के साथ-साथ ग्लोबल स्तर पर इस वर्ष लॉन्च की गई हैं।
इसके अलावा भी कई सारे प्रीमियम एडवांस्ड फीचर्स मिलने वाली हैं , जो कि कम कीमत के साथ बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए खास करके डिजाइन किया गया हैं। ऐसे में अगर आप कम कीमत के साथ बेहतरीन दमदार परफॉर्मेंस एवं बैटरी बैकअप वाला स्मार्ट टैब खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आप Tecno MegaPad 11 के बारे में जरूर सोच सकते हैं, तो चलिए इस स्मार्ट टैब का स्पेसिफिकेशन फीचर्स से संबंधित जानकारी विस्तार से जानते हैं।
Tecno MegaPad 11 स्पेसिफिकेशन
Tecno MegaPad 11 11 इंच एचडी प्लस डिस्प्ले , 12000*1920 पिक्सल डिस्प्ले रेजोल्यूशन , 400 निटस पिक ब्राइटनेस, डिस्प्ले ब्लू लाइट फिल्टर के साथ द डार्क मॉड सपोर्ट , 8GB रैम, 128 जीबी एवं 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज 8000 mAH बैट्री , मीडियाटेक हेलिओ g99 प्रोसेसर , 120 एचजेड रिफ्रेश रेट एवं एंड्रॉयड 14 पर आधारित टैब लॉन्च की हैं। इस टैब को आधिकारिक तौर पर ग्लोबल मार्केट में अक्टूबर 2024 में लॉन्च की गई हैं।
Tecno MegaPad 11 को 8GB रैम के साथ साथ वर्चुअल रैम एवं 128 जीबी 256 जीबी 512gb इंटरनल स्टोरेज ब्लूटूथ 5.3 एआई ट्रांसलेशन , नॉइस कॉल कैंसिलेशन , इंटेलिजेंस स्क्रीन स्मार्ट स्कैन , Dolby Atmos बैक्ड क्वॉड स्पीकर के साथ-साथ कई सारे AI आधारित फीचर्स के साथ लॉन्च की गई हैं, जो कि बेहतरीन यूजर एक्सपीरियंस उपलब्ध करवाएगी। इसके अलावा इस टैब में एआई पावर वाला वॉइस असिस्टेंट सपोर्ट दी गई है।
Tecno MegaPad 11 कैमरा
Tecno MegaPad 11 में 13 मेगापिक्सल वाला रियर कैमरा 2K वीडियो रिकॉर्डिंग ऑडियो वीडियो कॉलिंग फीचर्स के साथ दी गई हैं जो कि बेहतरीन परफॉर्मेंस वाला फोटो वीडियो के लिए डिजाइन की गई हैं। इसके अलावा 8 मेगापिक्सल वाला सेल्फी कैमरा बेहतरीन सेल्फी मोड एवं वीडियो कॉलिंग के आधार पर खास करके डिजाइन की गई हैं।
Tecno MegaPad 11 रैम
Tecno MegaPad 11 में 8GB रैम एवं 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज एवं 256 जीबी , 512gb इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च की गई हैं। इसके अलावा वर्चुअल तरीके से 16GB तक रैम को एक्सपेंड किया जा सकता हैं। इसके अलावा माइक्रो एसडी कार्ड सपोर्ट के जरिए 1tb तक बढ़ाने की क्षमता दी गई हैं। इसके अलावा Tecno MegaPad 11 टैब में बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए नई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया हैं , जो कि सुपरफास्ट ऐप स्पीड उपलब्ध करवाएगी।
Tecno MegaPad 11 बैटरी
Tecno MegaPad 11 में 8000 mAH की लॉन्ग लास्टिंग ड्यूल सेल बैटरी, 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई हैं, जो कि फुल चार्ज करने पर काम से कम 16 घंटे तक का बैटरी बैकअप उपलब्ध करवाएगी । Tecno MegaPad 11 टैब को 45 मिनट में 100% तक चार्जकिया जा सकता हैं।
Tecno MegaPad 11 कनेक्टिविटी
Tecno MegaPad 11 में 4G डुअल बैंड, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.3 , यूएसबी टाइप सी चार्जिंग सपोर्ट , स्मार्ट ऐप कनेक्टिविटी, डुअल बैंड कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ दी गई हैं , जो कि खास करके वाई-फाई कनेक्टिविटी को ध्यान में रखकर डिजाइन की गई हैं।
Tecno MegaPad 11 कीमत
Tecno MegaPad 11 को अभी फिलहाल फ्लिपकार्ट एवं अमेजॉन ई-कॉमर्स पोर्टल के जरिए बेहतरीन डिस्काउंट के साथ 13999 रुपए में खरीद सकते हैं। इसके अलावा एक्सचेंज ऑफर के साथ-साथ आकर्षक कैशबैक ऑफर उपलब्ध करवाई जा रही हैं। ऐसे में अगर आप भी Tecno MegaPad 11टेबलेट लेने का प्लान बना रहे हैं, तो आप एक बार Tecno MegaPad 11 के बारे में जरूर देख सकते हैं।
Read more :- Apple iPhone 17 Pro में बड़े अपडेट की तैयारी शुरू, नई टेक्नोलॉजी के साथ बढ़ेगा बैटरी बैकअप