Bihar News: लखीसराय में किऊल नदी में नाव पलटी, तीन महिलाएं लापता, प्रशासन जुटा रेस्क्यू ऑपरेशन में

By
On:
Follow Us

Samastipur News Bihar

लखीसराय, बिहार – बिहार के लखीसराय जिले में शुक्रवार को एक दर्दनाक नाव हादसा हुआ, जिसमें किऊल नदी में एक नाव पलट गई। इस हादसे में तीन महिलाओं के लापता होने की खबर है, जबकि बाकी लोग किसी तरह अपनी जान बचाकर तट पर पहुंचने में सफल रहे। स्थानीय प्रशासन और गोताखोरों की टीम लापता लोगों की खोज में जुटी हुई है।

दियारा की ओर जाते समय हुआ हादसा

मेदनी चौकी थाना क्षेत्र के देवघरा चंद्र टोला में यह हादसा उस समय हुआ जब लगभग एक दर्जन लोग नाव में सवार होकर दियारा में घास लाने जा रहे थे। तेज हवा के कारण बीच नदी में नाव अचानक अनियंत्रित हो गई और गहरे पानी में जाकर डूब गई। नाव में सवार लोग तैरकर बाहर निकलने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन तीन महिलाएं नदी में लापता हो गईं।

लापता लोगों की खोजबीन जारी

नाव हादसे की खबर मिलते ही स्थानीय लोग और प्रशासन की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई। गोताखोर लापता महिलाओं की तलाश में लगातार किऊल नदी में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं। घटना के बाद से देवघरा गांव के लोग नदी किनारे जमा हैं, जबकि परिवारों में हाहाकार मचा हुआ है।

अस्पताल में भर्ती महिला का बयान

इस हादसे में बची हुई रीता देवी (40 वर्ष), जो कि देवघरा चंद्र टोला निवासी हैं, का इलाज सूर्यगढ़ा सामुदायिक अस्पताल में चल रहा है। रीता देवी ने बताया कि हादसे के वक्त उसकी गोतनी बुलिया देवी (30 वर्ष) भी नाव में मौजूद थी और वह इस हादसे में लापता है। रीता देवी के अनुसार, नाव पर कई लोग थे, और बीच नदी में अचानक तेज हवा से नाव का संतुलन बिगड़ गया, जिसके चलते नाव पलट गई।

प्रशासन की अपील और खोज अभियान जारी

प्रशासन की ओर से क्षेत्रीय अधिकारी (सीओ) ने पुष्टि की कि तीन लोग इस हादसे में लापता हैं। राहत और बचाव कार्य में प्रशासन की टीम हरसंभव कोशिश कर रही है।

इसे भी पढ़े :-

For Feedback - support@samastipurnews.in
Samastipur News Bihar

Related News

Comments are closed.