तीन बच्चों संग महिला लापता: बिहार के औरंगाबाद जिले में एक महिला, संध्या, अपने तीन बच्चों के साथ रहस्यमय तरीके से लापता हो गई है। परिजनों का आरोप है कि ससुराल वालों ने दहेज के लिए प्रताड़ित कर उसकी और बच्चों की हत्या कर दी है और अब शवों को गायब कर दिया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
महिला और बच्चों के लापता होने की घटना
तीन बच्चों संग महिला लापता: 22 अक्टूबर की सुबह, औरंगाबाद जिले के पौथू थाना क्षेत्र के परसियां गांव की निवासी संध्या अपने तीन बच्चों – सृष्टि (10 वर्ष), शिवम् (7 वर्ष), और सौरभ (5 वर्ष) के साथ अचानक गायब हो गई। संध्या के मायके वालों को इसकी सूचना उनकी गोतनी (ननद) ने दी। बताया गया कि संध्या के पति सुधीर यादव कुछ दिन पहले ही काम के सिलसिले में जयपुर गए थे।
ससुराल वालों पर परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप
संध्या के पिता रंजीत सिंह और चाचा चंद्रमा सिंह ने पौथू थाने में ससुराल वालों के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है। उनका कहना है कि संध्या को उसके ससुराल वाले दहेज के लिए लगातार प्रताड़ित कर रहे थे। परिजनों का आरोप है कि दहेज न मिलने पर ससुराल पक्ष ने संध्या और उसके तीन बच्चों की हत्या कर दी और अब उनके लापता होने की झूठी कहानी गढ़ रहे हैं।
पुलिस कर रही है जांच
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। स्थानीय पुलिस ने संध्या और बच्चों की खोजबीन के लिए कई जगह छापेमारी भी की है, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि संध्या और बच्चों का अचानक गायब होना हत्या की साजिश है या फिर किसी अन्य कारण से वह कहीं चली गई हैं।
अभी तक इस मामले में कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन पुलिस का कहना है कि जल्द ही सच्चाई का पता चल जाएगा।
इसे भी पढ़े :-
- बिहार न्यूज: पटना में सुनसान सड़क पर महिला दारोगा से लूट, बाइक सवार बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम
- समस्तीपुर में शुरू हुई अंडर-14 कराटे चैंपियनशिप: बिहार के बच्चों ने मारी बाज़ी, जानें कौन बना गोल्ड मेडलिस्ट
- Bhagalpur Cyber Crime Exposed: भागलपुर में बंगाल का साइबर फ्रॉड गिरोह बेनकाब, 17 लड़कियां समेत 21 ठग गिरफ्तार
- बिहार न्यूज: सरकारी बस स्टैंड की जमीन पर भू माफिया का कब्जा कराने वाला भ्रष्ट CO सस्पेंड, डीएम ने केस दर्ज कराई और विभाग ने किया निलंबित
- Bihar News: सरकारी फंड से बन रही दीवार गिरी, भ्रष्टाचार के आरोप, मजदूर घायल