Samastipur News: रोसरा मैं एक किसान पर बम से मार कर किया घायल, जमीनी विवाद का है यह पूरा मामला..

By
On:
Follow Us

Samastipur News Bihar

Samastipur News: समस्तीपुर जिला के रोसरा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले बाघोपुर गांव में शुक्रवार की रात किसान को बम से मार कर घायल कर दिया गया जख्मी किस राम प्रवेश महतो को प्राथमिक की उपचार के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया था उनके दाहिने जांघ में बम का असर लगा है।

Samastipur News: घटना के संबंध में रामप्रवेश ने यह बताया कि 12 दिसंबर को जमीन विवाद में गोली चलाया था जिसमें उसके चाचा रामाशीष महतो और उनका चचेरा भाई जो राजकुमार जख्मी हो गए था।

Samastipur News: इस मामले में गांव की विकास कुमार समेत कई लोग को आरोपी भी बना दिया गया था लेकिन उसे मामले को अभी तक आरोपी अब तक गिरफ्तार नहीं किया गया है।

कंप्रोमाइज करने के लिए लगातार हम पर दबाव दिया जा रहा है

Samastipur News: रात में उनके चाचा ने घर पर से सूचना यह दिया कि कुछ पुराने आरोपी उनके सोतले भाई के यहां आकर खाना पीना खा रहे थे। सूचना के आधार पर जब रामप्रवेश जी वहां पहुंचे तो खा पीकर बाहर निकाला विकास ने उन पर बम चला दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

Samastipur News: उन्होंने यह आरोप लगाया कि पुराने मामले को कंप्रोमाइज करने के लिए लगातार हम पर दबाव दिया जा रहा है और जान से खत्म कर देने की धमकी भी दी जा रही है, इसके बावजूद पुलिस अब तक उसे गिरफ्तार नहीं कर रही है।

Samastipur News: रोसरा मैं एक किसान पर बम से मार कर किया घायल, जमीनी विवाद का है यह पूरा मामला..
Samastipur News

Samastipur News: पूरा मामला क्या है जाने..

Samastipur News: जख्मी हुए राम प्रवेश जी के अनुसार उनके पिता ने शादी कर रखी थी और उनके मां से दो संतान हुए थे और दूसरी मां से भी तीन संतान हुए हैं अब दोनों के बीच जमीन बंटवारा को लेकर बहुत ही लंबे समय से विवाद चल रहा है उनके पिता उनकी सौतेली मां के पुत्र के नाम से कई जमीन को बेचकर दूसरे जमीन खरीद लिए हैं।

Samastipur News: इसके बाद यह विवाद बढ़ता है चला जा रहा है इस बात को लेकर बीते दिसंबर महीने में गोली चलने की घटना भी सामने आए थे जिसमें दो लोग घायल हो गए थे।

पुलिस क्या बोले जाने…

Samastipur News: रोसरा थाना के अध्यक्ष सह इंस्पेक्टर मुकेश कुमार मंडल जी ने यह बताया कि रात में मारपीट और बम चलाई जाने का आरोप लगाया गया है और रामप्रवेश जी का उपचार सदर अस्पताल में चल रहा है अभी आरोपी का आवेदन नहीं मिला है।

Samastipur News: आवेदन मिलने पर इस मामले की कार्रवाई की जाएगी और पुराने मामले में भी एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया था आरोपी का गिरफ्तारी के लिए अभी छापामारी की जा रही है और आपको बता दे कि अभी सभी लोग फरार है।

इसे भी पढ़ें :-

For Feedback - support@samastipurnews.in
Samastipur News Bihar

Leave a Comment