Samastipur News: समस्तीपुर जिला के रोसरा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले बाघोपुर गांव में शुक्रवार की रात किसान को बम से मार कर घायल कर दिया गया जख्मी किस राम प्रवेश महतो को प्राथमिक की उपचार के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया था उनके दाहिने जांघ में बम का असर लगा है।
Samastipur News: घटना के संबंध में रामप्रवेश ने यह बताया कि 12 दिसंबर को जमीन विवाद में गोली चलाया था जिसमें उसके चाचा रामाशीष महतो और उनका चचेरा भाई जो राजकुमार जख्मी हो गए था।
Samastipur News: इस मामले में गांव की विकास कुमार समेत कई लोग को आरोपी भी बना दिया गया था लेकिन उसे मामले को अभी तक आरोपी अब तक गिरफ्तार नहीं किया गया है।
कंप्रोमाइज करने के लिए लगातार हम पर दबाव दिया जा रहा है
Samastipur News: रात में उनके चाचा ने घर पर से सूचना यह दिया कि कुछ पुराने आरोपी उनके सोतले भाई के यहां आकर खाना पीना खा रहे थे। सूचना के आधार पर जब रामप्रवेश जी वहां पहुंचे तो खा पीकर बाहर निकाला विकास ने उन पर बम चला दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
Samastipur News: उन्होंने यह आरोप लगाया कि पुराने मामले को कंप्रोमाइज करने के लिए लगातार हम पर दबाव दिया जा रहा है और जान से खत्म कर देने की धमकी भी दी जा रही है, इसके बावजूद पुलिस अब तक उसे गिरफ्तार नहीं कर रही है।
Samastipur News: पूरा मामला क्या है जाने..
Samastipur News: जख्मी हुए राम प्रवेश जी के अनुसार उनके पिता ने शादी कर रखी थी और उनके मां से दो संतान हुए थे और दूसरी मां से भी तीन संतान हुए हैं अब दोनों के बीच जमीन बंटवारा को लेकर बहुत ही लंबे समय से विवाद चल रहा है उनके पिता उनकी सौतेली मां के पुत्र के नाम से कई जमीन को बेचकर दूसरे जमीन खरीद लिए हैं।
Samastipur News: इसके बाद यह विवाद बढ़ता है चला जा रहा है इस बात को लेकर बीते दिसंबर महीने में गोली चलने की घटना भी सामने आए थे जिसमें दो लोग घायल हो गए थे।
पुलिस क्या बोले जाने…
Samastipur News: रोसरा थाना के अध्यक्ष सह इंस्पेक्टर मुकेश कुमार मंडल जी ने यह बताया कि रात में मारपीट और बम चलाई जाने का आरोप लगाया गया है और रामप्रवेश जी का उपचार सदर अस्पताल में चल रहा है अभी आरोपी का आवेदन नहीं मिला है।
Samastipur News: आवेदन मिलने पर इस मामले की कार्रवाई की जाएगी और पुराने मामले में भी एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया था आरोपी का गिरफ्तारी के लिए अभी छापामारी की जा रही है और आपको बता दे कि अभी सभी लोग फरार है।
इसे भी पढ़ें :-
- Samastipur News: समस्तीपुर जिला के 30 अलग-अलग पोस्टों पर चेकिंग हुआ चालू, 30 अलग-अलग टीम कर रही है चेकिंग
- Samastipur News: पटना से समस्तीपुर आकर किया करते थे चोरी, पुलिस के द्वारा 6 बदमाशों को किया गया गिरफ्तार
- Samastipur News: अपने ही स्कूल में 9वीं क्लास के छात्र ने लगाई फांसी, परिवार का आरोप है हत्या करके टांग दिया
- Samastipur News: समस्तीपुर के राजेश्वर चौक के पास ई-रिक्शा पलट जाने से एक ही परिवार के 5 लोग हुए घायल, 2 की हालत बहुत नाजुक DMCH में एडमिट