बिहार में देश का पहला अत्याधुनिक डेटा लैब, अब सभी विभागों के आंकड़े मिलेंगे एक जगह

By
On:
Follow Us

Samastipur News Bihar

Bihar News: बिहार में प्रशासनिक सुधार और तकनीकी विकास की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए, गया के बिपार्ड (BIPARD) में देश का पहला जेन नेक्स्ट डेटा लैब शुरू किया गया है। नीति आयोग के सीईओ बीवीआर सुब्रमण्यम ने इसका उद्घाटन किया। इस डेटा लैब का उद्देश्य अधिकारियों को एक ही स्थान पर सभी विभागों के आंकड़े उपलब्ध कराना है, जिससे समस्याओं का समाधान जल्दी और सटीक रूप से किया जा सके।

लैब की खासियतें

यह लैब अत्याधुनिक एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) उपकरणों से लैस है, जिससे अधिकारी आंकड़ों का विश्लेषण कर बेहतर निर्णय ले सकेंगे। इस लैब में सभी विभागों से जुड़े डेटा एक साथ मौजूद होंगे, जिससे शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि जैसे क्षेत्रों की जानकारी एक ही स्थान पर मिलेगी। पहले अलग-अलग विभागों में डेटा बिखरे होते थे, लेकिन अब ये सारे आंकड़े ब्लॉक स्तर तक एक जगह पर उपलब्ध होंगे।

अधिकारियों को मिलेगा नया अनुभव

इस लैब में उपलब्ध आंकड़े और विश्लेषण तकनीकों से अधिकारियों को समस्याओं का हल ढूंढने में आसानी होगी। यहां मौजूद “चिंतन कक्ष” और “नीतिशाला” अधिकारियों को व्यावहारिक और सैद्धांतिक प्रशिक्षण देंगे, जिससे उनका निर्णय लेने का तरीका और प्रभावी होगा।

वैश्विक प्रशिक्षण केंद्र बनेगा बिपार्ड

नीति आयोग के सीईओ ने कहा कि इस लैब के जरिए बिहार देश में प्रशासनिक प्रशिक्षण का एक बड़ा केंद्र बनेगा। यहां न सिर्फ बिहार, बल्कि पूरे देश के अधिकारी आकर ट्रेनिंग लेंगे और यह केंद्र वैश्विक स्तर पर भी अपनी पहचान बनाएगा।

त्रिपुरा अकादमी के साथ एमओयू

बिहार सरकार ने त्रिपुरा प्रशासनिक अकादमी के साथ भी एक समझौता किया है, जिससे इस लैब के जरिए प्रशासनिक प्रशिक्षण को और बेहतर बनाया जा सके।

इस लैब के शुरू होने से बिहार प्रशासनिक और तकनीकी सुधारों में देश के लिए एक मिसाल बनेगा

इसे भी पढ़े :-

For Feedback - support@samastipurnews.in
Samastipur News Bihar

Leave a Comment