Oxygen OS 15 : वनप्लस भारतीय यूजर्स के लिए Oxygen OS 15 नई अपडेट जारी कर दी हैं। इस नए अपडेट के साथ वनप्लस यूजर्स को कई सारी नई फीचर्स बेहतरीन एक्सपीरियंस के साथ मिलने वाली हैं। नई अपडेट के आधार पर आप वनप्लस यूजर्स को फाइल ट्रांसफर शेयरिंग इत्यादि को आसान बनाने की कोशिश की गई हैं।
ऐसे में अब वनप्लस यूजर्स के लिए शेयरिंग एवं कनेक्टिविटी पहले से बेहतरीन हो गया हैं। अब वनप्लस यूजर्स आसानी से वनप्लस से आईओएस डिवाइस ( iOS ) में फोटो वीडियो आसानी से शेयर कर पाएंगे। इसके अलावा भी नई अपडेट के अंतर्गत कई सारे लेटेस्ट फीचर्स मिलने वाली हैं।
Oxygen OS 15 अपडेट
वनप्लस अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन में Oxygen OS 15 नई अपडेट जारी करती हैं। यह अपडेट भारत के यूजर्स को मिलना शुरू हो गया हैं। ऐसे में अब वनप्लस के यूजर्स इस अपडेट को अपने डिवाइस में इंस्टॉल कर सकते हैं। यह अपडेट फिलहाल अभी भारतीय यूजर्स के लिए रोल आउट किया गया हैं। जल्द ही इसे ग्लोबल स्तर पर अन्य यूजर्स के लिए इस नए अपडेट के अंतर्गत वनप्लस के यूजर्स को अल्ट्रा एनीमेशन इफेक्ट , लाइव अलर्ट , एआई नोट्स जैसे कई सारे प्रीमियम फीचर्स मिलने वाली हैं।
अल्ट्रा एनीमेशन इफेक्ट है खास
इस नए अपडेट के अंतर्गत वनप्लस यूजर्स को अल्ट्रा एनीमेशन इफेक्ट फीचर्स इनबिल्ट की गई हैं, जिसकी सहायता से मल्टी ऐप स्विचिंग एवं मल्टीटास्किंग के लिए स्मूथ एक्सपीरियंस उपलब्ध करवाएगी। इसके अलावा थर्ड पार्टी एप्स के लिए सिस्टम लेवल स्वीपिंग कवरेज की सुविधा उपलब्ध करवाएगी, जो कि सिस्टम के जरिए यूजर्स को काफी बेहतरीन एक्सपीरियंस ऑफर करेगी।
AI नोट्स
वनप्लस के Oxygen OS 15 अपडेट के अंतर्गत AI नोट्स जैसी एडवांस्ड फीचर्स उपलब्ध करवाई गई हैं , जिसकी सहायता से राइटिंग के दौरान अब यूजर्स AI नोट्स फीचर्स का इस्तेमाल करके बेहतरीन कंटेंट जनरेट कर पाएंगे। इसके अलावा इसमें वॉइस नोट्स जैसे कई सारे एडवांस्ड फीचर्स भी मिलने वाली हैं, जो कि यूजर एक्सपीरियंस को काफी बेहतरीन बनाएगा।
फोटो एडिटिंग
Oxygen OS 15 अपडेट्स के तहत फोटो एडिटिंग के नए फीचर्स इनबिल्ट की गई हैं , जिसके तहत अब एआई तकनीक पर लाइव फोटो क्लिक एडिटिंग क्रिएटिव तरीके से करने में काफी मदद करेगी। इसके अलावा फोटो एडिटिंग के लिए कई सारे अन्य टूल्स भी अपडेट की गई हैं , जिसकी सहायता से आप बेहतरीन क्रिएटिव फोटो क्रिएट कर सकते हैं।
वनप्लस शेयर
वनप्लस यूजर्स को शेयरिंग में आ रही परेशानियों को ध्यान में रखकर अब Oxygen OS 15 अपडेट के अंतर्गत नई फाइल शेयरिंग ट्रांसफर कैपेबिलिटी को और भी आसान कर दिया गया हैं। अब वनप्लस यूजर्स ios डिवाइस में आसानी से कनेक्ट करके फोटो वीडियो शेयर कर सकते हैं। इसके अलावा कई सारे अन्य डिवीजन में आसानी से वन तप पर पेयरिंग शेयरिंग का आप्शन उपलब्ध करवाई जा रही हैं , जो कि वनप्लस यूजर्स के लिए काफी बेहतरीन यूजर एक्सपीरियंस देने वाली है।
नोटिफिकेशन अलर्ट
इसने अपडेट के अंतर्गत वनप्लस यूजर्स को नोटिफिकेशन अलर्ट एडवांस्ड फीचर्स मिलने वाली हैं , जिसके अंतर्गत अब यूजर्स आसानी से नोटिफिकेशन ऑप्टिमाइज लेआउट रिजाइन पर एक क्लिक करके नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं। नोटिफिकेशन अलर्ट सिस्टम के अंतर्गत कई सारे अहम बदलाव की गई हैं , जो कि यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाएगा।