Nishu Deshwal Death: सोशल मीडिया पर वीडियो बनाने की लत युवक को भारी पड़ गई उन्हें अपनी जान गंवानी पड़ी 22 साल की निशु देशवाल की एक स्टैंड करते दौरान उनकी मृत्यु हो गई यह घटना हरियाणा के राज्य पानीपत जिले की है।
Nishu Deshwal Death: हरियाणा राज्य में पानीपत जिले के सनौली इलाके में सोमवार को यमुना नदी में ट्रैक्टर पर स्टैंड करते हुए एक युवक की मौत हो गई जिसका नाम निशु देशवाल बताया जा रहा है उन्होंने दोस्तों के साथ स्टंट करते हुए वीडियो बना रहे थे ट्रैक्टर आगे की और उठाकर पिछले टायर पर संतुलन बनाए जा रहा था लेकिन ट्रैक्टर पीछे की ओर पलट गई जिससे युवक स्टीयरिंग व्हील और सीट के बीच फंस गया इस दौरान उसका पूरा शरीर बाहर आ गया और उसकी मृत्यु हो गई।
Nishu Deshwal Death: हादसा होते ही भगदडमच के दूर से वीडियो बना रहे दोस्त इतनी हादसा देखकर निशु के पास पहुंचा लेकिन तब तक निशु की मौत हो चुकी थी बाद में उसे उसकी उसके दोस्तों ने ट्रैक्टर को खींचकर निकाल उसके बाद उसके 100 को बाहर निकल गया पूरा मामले की जानकारी परिजनों को दी गई निशु की डेढ़ साल पहले शादी हुई थी और अब वह 6 माह की बेटे का पिता भी है। तथा निशु देशवाल कल दो भाई था जिसमें से सही है सबसे छोटा था इसके पिता का नाम जसबीर है जो एक किसान है ।
Nishu Deshwal Death निशु देशवाल सोशल मीडिया पर 3 साल से कर रहा था ट्रैक्टर स्टंट
Nishu Deshwal Death:आजकल लोगों में सोशल मीडिया पर वीडियो बनाने का एक ट्रेंड साथ चल रहा है यही सब देखते हुए कई बार ऐसे हाथ से हो जाते हैं जिससे लोगों में खौफ हो जाता है। निशु देशवाल 3 साल से ट्रैक्टर से स्टंट कर रहा था ट्रैक्टर से स्टंट की वीडियो वह सोशल मीडिया जैसे इंस्टाग्राम फेसबुक या यूट्यूब आदि पर अपलोड करता था इसमें उसकी अच्छी कमाई भी हो रही थी
Nishu Deshwal Death:ऐसा ही स्टंट वीडियो बनाने के लिए सोमवार को व निशु अपना ट्रैक्टर लेकर बगल के गांव के पास यमुना नदी के किनारे पर पहुंच कई वीडियो अपलोड करने के बाद उसने जैसे ही ट्रैक्टर का अगला हिस्सा उठाने का स्टैंड किया तो ट्रैक्टर पीछे की तरफ पलट गया जिसे स्टेरिंग बिल और सीट के बीच आकर वह दब गया और उसके मृत्यु हो गई।
Nishu Deshwal Death निशु देशवाल के सोशल मीडिया पर 1.3 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं
Nishu Deshwal Death निशु देशवाल के गांव का नाम कुरान है और यह सोमवार को अपने दोस्तों के साथ यमुना नदी के किनारे रेल बनाने के लिए गया था निशु देशवाल स्टैंड मन था और वह हमेशा ट्रैक्टर पर स्टैंड करता था यह अपने सोशल मीडिया पर वीडियो बनाने के लिए वहां गया था यूट्यूब पर उसका एचआर पीबी ट्रैक्टर्स के नाम से एक चैनल भी था।
Nishu Deshwal Death निशु देशवाल के इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर काफी फॉलोअर्स हैं
Nishu Deshwal Death यूट्यूब तथा इंस्टाग्राम पर उसके लाखों फॉलोअर्स ने उसे श्रद्धांजलि दी है निशु देशवाल 3 साल से ट्रैक्टर स्टैंड कर रहा था ट्रैक्टर स्टैंड की वीडियो और सोशल मीडिया पर अपलोड करता है इससे उसकी अच्छी कमाई भी होती थी ऐसी ही एक वीडियो बनाने के लिए वह अपने गांव के पास यमुना नदी के किनारे गया हुआ था।
बताया जा रहा है कि उसने एक वीडियो शूट किया उसके बाद अपलोड करने के बाद एक नई वीडियो के लिए हुआ ट्रैक्टर का अगला हिस्सा उठाने का स्टैंड किया तो ट्रैक्टर पीछे की तरफ पलट गया। वीडियो बना रहे साथी में शोर मचाए तो आसपास से लोग आए और ट्रैक्टर को किसी तरह सीधा किया लेकिन इतना सब कुछ होने के बाद फिर निशु जायसवाल को बचा नहीं पाए और उसकी मृत्यु हो गई।
Importent Link :-
Youtube Link | Click Here |
Insta Link | Click Here |
इसे भी पढ़ें :-
- Sanju Choudhary Viral Video: इंटरनेट पर एक सोशल मीडिया स्टार का MMS वायरल हो रहा है, वीडियो देखें!
- Honey Singh New Song Dheeth Viral Video: Yo Yo का नया गाना “Dheeth” रिलीज़, कहा- “मुंडे सारे ढीठ.. दारु पीते नीट”
- Dan Bilzerian Net Worth in Rupees: दुनिया के सबसे बड़े जुआरी की सम्पति जानकार रह जाएंगे हैरान, विश्व भर में चर्चा हो रही है!
- Leo OTT Release Date: थलपति विजय की फिल्म ‘लियो’ नेटफ्लिक्स पर होगी रिलीज! जानिए कब और कहां