नालंदा जिले के एकंगरसराय थाना क्षेत्र के बड़की धावा गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। 20 वर्षीय नीतू कुमारी की मौत ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर गला घोंटकर हत्या का आरोप लगाया है, जबकि ससुराल पक्ष इसे आत्महत्या बता रहा है।
परिजनों का आरोप
नीतू कुमारी, मोहित पासवान की पत्नी और एक साल के बच्चे की मां थी। मायके वालों का कहना है कि जब उन्हें घटना की जानकारी मिली और वे मौके पर पहुंचे, तो नीतू का शव बेड पर पड़ा हुआ था। उनका आरोप है कि नीतू की गला घोंटकर हत्या की गई और बाद में इसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई।
ससुराल पक्ष का पक्ष
दूसरी ओर, ससुराल पक्ष का दावा है कि नीतू मानसिक तनाव में थी और पहले भी कई बार आत्महत्या का प्रयास कर चुकी थी। ससुराल वालों का कहना है कि पति-पत्नी के बीच हुए विवाद के बाद, नीतू ने कमरे में जाकर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस जांच जारी
इस मामले को लेकर एकंगरसराय थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार झा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट रूप से पता चल सकेगा। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
संदेह और सवाल
मृतका के मायके वालों और ससुराल पक्ष के बयानों में विरोधाभास ने मामले को जटिल बना दिया है। घटना के बाद से नीतू के परिजन बेहद आक्रोशित हैं और उन्होंने निष्पक्ष जांच की मांग की है।
समाचार अपडेट्स के लिए SamastipurNews.in पर बने रहें।
इसे भी पढ़े :-