गांधी जी का भजन गाने पर हंगामा: लोक गायिका देवी को माफी मांगनी पड़ी, लालू यादव ने भाजपा को घेरा

By
On:
Follow Us

पटना: महात्मा गांधी का प्रिय भजन “रघुपति राघव राजा राम, पतित पावन सीता राम… ईश्वर अल्लाह तेरो नाम” को लोक गायिका देवी ने 25 दिसंबर को पटना के बापू सभागार में आयोजित “मैं अटल रहूंगा” कार्यक्रम के दौरान गाया, लेकिन इसके बाद भारी हंगामा हो गया। कुछ लोगों ने भजन पर आपत्ति जताते हुए हंगामा किया, जिससे गायिका को गाना बीच में ही रोकने के साथ-साथ माफी भी मांगनी पड़ी।

लालू यादव ने भाजपा पर निशाना साधा

राजद सुप्रीमो लालू यादव ने इस मामले को लेकर भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि भाजपा के लोगों ने गांधी जी के भजन को लेकर “ओछी समझ” के कारण हंगामा किया और गायिका देवी को माफी मांगने पर मजबूर किया। उन्होंने इसे भाजपा की मानसिकता से जोड़ा।

भा.ज.पा. नेता और आयोजक के बीच कनेक्शन

“मैं अटल रहूंगा” कार्यक्रम का आयोजन अटल विचार मंच के बैनर तले हुआ था, जिसके प्रमुख भाजपा नेता अश्विनी चौबे हैं। इस कार्यक्रम के दौरान भाजपा के कई बड़े नेता भी मौजूद थे। लोक गायिका देवी ने बाद में दिवंगत गायिका शारदा सिन्हा का गीत गाकर स्थिति को शांत किया और कार्यक्रम को समाप्त किया।

लालू यादव की कड़ी प्रतिक्रिया

लालू यादव ने इस प्रकरण को भाजपा की मानसिकता को उजागर करने वाला बताते हुए कहा कि गांधी जी के भजन पर हंगामा करना दुखद है और इसे ओछी सोच के तहत किया गया।

इसे भी पढ़े :-

For Feedback - support@samastipurnews.in

Leave a Comment