पूजा पंडालों में अश्लील गाने और बार बालाओं का डांस कब होगा बंद? कटिहार में बेशर्मी की हद पार

By
On:
Follow Us
follow
Samastipur News

Your Trusted Source of Truth

पूजा पंडालों में अश्लील गाने और बार बालाओं का डांस कब होगा बंद?: कटिहार में दुर्गा पूजा के दौरान आस्था और भक्ति के नाम पर अश्लीलता की हदें पार हो गईं। पूजा पंडालों में देर रात अश्लील भोजपुरी गानों पर बार बालाओं का डांस कराया गया, जिसमें युवाओं ने पैसों की बारिश की। इस घटना ने धार्मिक आयोजनों में भक्ति के नाम पर बढ़ती अश्लीलता पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

धर्म के नाम से शर्मनाक नाच

बिहार के कटिहार जिले के आजमनगर प्रखंड स्थित जोकर पंचायत के बभन गांव के प्राथमिक विद्यालय प्रांगण में दुर्गा पूजा के अवसर पर मेला का आयोजन किया गया था। इस मेले में दो दिनों तक खुलेआम जुआ खेला गया और देर शाम अश्लील भोजपुरी गानों पर बार बालाओं का डांस चलता रहा। धर्म और आस्था के नाम पर इस आयोजन में कम कपड़े पहने हुए बार बालाओं के ठुमके लगवाए गए, जिसे देखकर युवाओं ने पैसे लुटाए। इस आयोजन में जोश के नाम पर हर मर्यादा को तोड़ा गया, जो इंटरनेट पे तेजी से वाइरल होता है।

ग्रामीणों में आक्रोश, प्रशासन की चुप्पी पर सवाल

पूजा पंडालों में इस तरह की अश्लीलता से ग्रामीणों में गहरा आक्रोश है। स्थानीय लोगों का कहना है कि आखिर कब तक धार्मिक आयोजनों में अश्लील भोजपुरी गानों और बार बालाओं के डांस को बढ़ावा दिया जाता रहेगा? क्या प्रशासन इन घटनाओं से बेखबर है, या फिर इस पर चुप्पी साधे हुए है? ग्रामीणों ने यह भी सवाल उठाया है कि ऐसे आयोजनों को आस्था और धर्म का नाम देना धर्म का सीधा-सीधा अपमान है।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो ने बढ़ाई चिंता

पूजा पंडालों में अश्लीलता और जुए के इस खुले आयोजन पर ग्रामीणों के साथ-साथ कई धार्मिक संगठनों ने भी चिंता जताई है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो ने कटिहार जिले में प्रशासनिक कार्रवाई की मांग को और तेज कर दिया है। लोग उम्मीद कर रहे हैं कि आने वाले समय में इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाई जाएगी और आस्था के नाम पर हो रही अश्लीलता को समाप्त किया जाएगा।

इसे भी पढ़े :-

For Feedback - support@samastipurnews.in

Related News

Leave a Comment

< PREV NEXT >