Apple अपने कुछ पुराने मॉडल में व्हाट्सएप को लेकर एक बारी अपडेट सामने ला रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के माने तो 5 में 2025 से iOS 15.1 से पहले वाले आईफोन के सभी वर्जन में व्हाट्सएप ऐप सपोर्ट नहीं करेगी। एप्पल के इस फैसले से खास करके अलग-अलग आईफोन यूजर्स जैसे कि आईफोन 5s , आईफोन 6 प्लस जैसे पुराने आईफोन के मॉडल इस नियम से प्रभावित होंगे। अगले साल मई 2025 से व्हाट्सएप की सुविधा इन आईफोन यूजर्स को नहीं मिल पाएगा।
इस नई रिपोर्ट के आधार पर व्हाट्सएप ऐप एवं व्हाट्सएप बिजनेस दोनों का सपोर्ट इन पुराने आईफोन से हटा लिया जाएगा। ऐसे में आईफोन यूजर्स को कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता हैं। ऐसे में देखना यह है कि आखिरकार एप्पल की ओर से आखिरकार क्यों व्हाट्सएप सपोर्ट को हटाया जा रहा हैं। ऐसे में अगर आपके पास भी आईफोन के पुराने मॉडल हैं , तो आपके लिए भी यह जानकारी काफी महत्वपूर्ण साबित होने वाला हैं।
पुराने आईफोन में नहीं मिलेंगे व्हाट्सएप सपोर्ट
पुराने आईफोन मॉडल यूजर्स के लिए बुरी खबर सामने आ रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो मेटा कंपनी व्हाट्सएप सपोर्ट के लेकर कुछ अहम बदलाव कर रही हैं , जिसके तहत अब पुराने आईफोन यूजर्स को व्हाट्सएप का सपोर्ट नहीं मिल पाएगा। ऐसे में एप्पल कंपनी की ओर से या जानकारी साझा की गई हैं , कि 15.1 से पुराने आईओएस वर्जन वाले सभी आईफोन में व्हाट्सएप का सपोर्ट नहीं मिल पाएगा।
ऐसे में जो भी यूजर्स पुराने आईफोन का उपयोग कर रहे हैं, उनके लिए बिल्कुल यह चिंता का विषय हैं। ऐसे में अगर आप भी पुराना आईफोन उपयोग कर रहे हैं , तो आईए जानते हैं कि आखिरकार कौन-कौन से आईफोन में व्हाट्सएप चलना बंद होने वाला हैं ? एवं इसका क्या विकल्प मिल सकता हैं या फिर किस तरह से पुराने आईफोन मॉडल यूजर्स व्हाट्सएप का उपयोग कर पाएंगे।
पुराने iOS वाले आईफोन होंगे प्रभावित
व्हाट्सएप द्वारा जारी नए नियम के आधार पर आईफोन के पुराने iOS वाले मॉडल iPhone 5s , iPhone 6 , iPhone 6 Plus जो कि फिलहाल iOS 12.5.7 अपडेट पर चल रही हैं। इन आईफोन यूजर्स को व्हाट्सएप का सपोर्ट नहीं मिल पाएगा इस डिवाइस को 10 साल से पहले एप्पल की ओर से लांच की गई थी। ऐसे में इन डिविजन पर व्हाट्सएप चलाने वाले यूजर्स की संख्या काफी कम हो रही थी।
इसके बाद व्हाट्सएप की ओर से यह आधिकारिक फैसला लिया गया हैं , कि यूजर्स को दिक्कतों का सामना ना करना पड़ सकें । इसी बात को ध्यान में रखकर 5 महीने का नोटिस पीरियड जारी किया गया ताकि आईफोन यूजर पर्याप्त समय के अंतर्गत पुराने आईफोन मॉडल का विकल्प तलाश लें ,ताकि उन्हें व्हाट्सएप सपोर्ट बंद होने से कठिनाइयों का सामना न करना पड़े। ऐसे में अगर आप भी पुराने आईफोन का उपयोग कर रहे हैं , तो आप उसका विकल्प तालाश सकते हैं, अन्यथा आपको भी कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है।
व्हाट्सएप सपोर्ट बंद करने की वजह
रिपोर्ट्स की माने तो पुराने आईफोन मॉडल में व्हाट्सएप सपोर्ट करने की मुख्य वजह iOS के नए अपडेटेड वर्जन के अंतर्गत किए गए API एवं नयू फिचर्स आधारित तकनीक हैं ,जो कि पुराने आउटडेटेड आईफोन में सपोर्ट नहीं कर पा रही हैं , जिस कारण से यूजर्स को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा हैं।
पुराने वर्जन वाले आईफोन में अब व्हाट्सएप का ऐप ऑप्टिमाइज नहीं कर पा रही हैं ,जिससे कई सारे फीचर्स यूजर्स का उपयोग करने को नहीं मिल रहा हैं। इन्हीं बातों को ध्यान में रखकर आईफोन के पुराने मॉडल में व्हाट्सएप सपोर्ट को बंद करने का फैसला लिया गया हैं। इसके अलावा नए अपडेटेड व्हाट्सएप वर्जन को एंड्रॉयड यूजर्स आसानी से अपडेट करके उपयोग कर पाएंगे।
Read more :- कहीं आपके नाम पर भी तो नहीं कोई चला रहा Farji Sim , बिना लफड़े में फंसे तुरंत करें चेक