HIT 3 ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया कहर! नानी बोले- ‘तबाही मच गई है’, जानें क्या है फिल्म की पूरी कहानी?

By
Last updated:
Follow Us

HIT 3: नमस्कार मैं सौरभ ठाकुर samastipurnews.in से आपको बताते चले की साउथ सुपरस्टार नानी की एक्शन थ्रिलर फिल्म HIT 3 ने 1 मई को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होते ही जबरदस्त धमाका कर दिया। इस फिल्म की सफलता पर अब खुद नानी ने प्रतिक्रिया दी है, जिसने फैंस के बीच खुशी की लहर दौड़ा दी है।

HIT 3 की ब्लॉकबस्टर सफलता पर नानी का पहला रिएक्शन

नानी की मोस्ट अवेटेड तेलुगु एक्शन फिल्म HIT 3 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म ने पहले दिन से ही दर्शकों को अपनी दमदार कहानी, जबरदस्त एक्शन और थ्रिलिंग सीक्वेंस से बांध लिया। सोशल मीडिया पर फिल्म को “मस्ट वॉच” का टैग मिल चुका है।

HIT 3 की कहानी अर्जुन सरकार नामक एक सीनियर पुलिस ऑफिसर पर आधारित है, जिसे जम्मू-कश्मीर में हुई रहस्यमयी हत्याओं की जांच के लिए भेजा जाता है। इस केस में अर्जुन अकेला नहीं है, उसके साथ हैं श्रीनिधि शेट्टी, अदिवी शेष, सूर्या श्रीनिवास, आदिल पाला और विश्वक सेन जैसे टैलेंटेड कलाकार।

बॉक्स ऑफिस पर तबाही, HIT 3 बना सुपरहिट

फिल्म की सफलता पर नानी ने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए लिखा,
“इस मई बॉक्स ऑफिस पर तबाही मची है… मैं आप सभी से प्यार करता हूं। आज अर्जुन सरकार की बारी है। यह वाकई यादगार है। आगे बढ़ो और ऊपर उठो… #HIT3”

उनके इस पोस्ट पर फैंस की जबरदस्त प्रतिक्रिया देखने को मिली। किसी ने इसे सुपरहिट बताया तो किसी ने HIT 4 का इंतजार जताया। एक यूजर ने लिखा, “फिल्म देखी, नानी और श्रीनिधि की केमिस्ट्री लाजवाब थी।”

HIT फ्रेंचाइज़ी की तीसरी किस्त

HIT 3 का निर्देशन किया है सैलेश कोलानू ने और इसे प्रोड्यूस किया है वॉल पोस्टर सिनेमा और यूनिनस प्रोडक्शंस ने। HIT सीरीज की शुरुआत 2020 में हुई थी, जिसमें विश्वक सेन थे। फिर 2022 में अदिवी शेष के साथ HIT: The Second Case आई और अब नानी ने इस तीसरी किस्त में अर्जुन सरकार की भूमिका निभाई है।

HIT 3 न केवल एक्शन से भरपूर है बल्कि इसमें देश के संवेदनशील मुद्दों और पुलिस जांच की बारीकियों को भी बखूबी दिखाया गया है।

धन्यवाद मैं सौरभ ठाकुर samastipurnews.in से और आपको ऐसे ही लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे वेबसाइट को फॉलो करें और हमारे आदर्श सोशल मीडिया पर जाकर हमें फॉलो कर सकते हैं धन्यवाद।

इन्हे भी पढ़ें-

Saurabh Thakur

Saurabh Thakur is the Founder and CEO of SamastipurNews.in, a prominent news website known for delivering reliable and comprehensive coverage of Samastipur and regional news. With over a decade of experience in the media industry, Saurabh has established himself as a seasoned journalist and dedicated news editor.

For Feedback - support@samastipurnews.in