आज के डिजिटल जमाने में स्कैमर ऑनलाइन तरीके से लोगों का स्मार्टफोन हैक करके डाटा चोरी के साथ-साथ ठगी का शिकार बना रहे हैं। इस क्रम कई बार आपके स्मार्टफोन में चोरी से कई सारे अलग-अलग एप्स इंस्टॉल कर देते हैं, जिसका पता आमतौर पर यूजर्स को नहीं चल पाता हैं और हमारा डाटा स्कैमर तक आसानी से पहुंच जाता हैं। कई सारे ऐसे खतरनाक वायरस वाले ऐप हैं, जो कि स्मार्टफोन में इंस्टॉल कर देने के बाद आपके स्मार्टफोन को हैक करना आसान हो जाता हैं।
ऐसे में यहां पर मैं आपको एंड्रॉयड और आईफोन में स्कैमर्स द्वारा इनस्टॉल की गई हिडेन एप्स ढूंढने का आसान तरीका बताऊंगा, जिसका उपयोग करके आप अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन या फिर आईफोन में हिडन एप्स को आसानी से ढूंढ कर उसे डिलीट कर सकते हैं , ताकि आपको भी ठगी का शिकार ना बनाया जा सकें। ऐसे लोगों को तो आमतौर पर पता नहीं लग पाता हैं , कि उनके स्मार्टफोन में कौन-कौन से हिडन एप्स इंस्टॉल हैं। ऐसे में यहां पर बताया गया तरीका उपयोग करके आप अपने स्मार्टफोन में हिडन एप्स की पहचान करके उसे डिलीट कर सकते हैं।
Hidden Apps
हर किसी के स्मार्टफोन में कुछ ऐसे एप्स होते हैं, जो कि बिल्कुल हिडन तरीके से होते हैं, जिसकी पहचान करना आमतौर पर यूजर्स के लिए बहुत ही मुश्किल भरा टास्क हैं। इन हिडेन एप्स के जरिए हमारा डाटा चोरी होने का खतरा के साथ-साथ स्कैम का भी चांस बहुत ही ज्यादा बढ़ जाता हैं। आज के समय में साइबर अपराधी किसी भी यूजर्स के डिवाइस में अलग-अलग मालवेयर इंस्टॉल करवा देते हैं, जिससे कि वह उस यूजर्स के डिवाइस की निगरानी आसानी से कर पाते हैं।
ऐसे में यूजर्स को या पता होना चाहिए कि उनके स्मार्टफोन या फिर आईपैड आईफोन में कौन-कौन से ऐसे एप्स इंस्टॉल हैं , जो कि कहीं उनके डाटा चोरी तो नहीं कर रहा हैं या फिर उनकी जानकारी इधर-उधर तो नहीं कर रही हैं। ऐसे में आप अपने एंड्रॉयड फोन एवं आईफोन में हिडन एप्स का पता लगाकर उसे तुरंत हटा सकते हैं। हाल ही में एप्पल की ओर से iOS 18 अपडेट जारी की गई हैं , जिससे कि एप्स को छुपाना और भी आसान हो गया हैं एवं लोगों को उसको ढूंढना मुश्किल साबित हो रहा है।
एंड्रॉयड स्मार्टफोन में छुपे एप्स कैसे ढूंढे ?
अगर आप अपने एंड्रॉयड फोन में छुपे एप्स को ढूंढना चाहते हैं, तो इसके लिए आप एप ड्रॉवर ओपन कर सकते हैं। एप ड्रॉवर में अगर छिपे हुए एप्स नहीं दिखता हैं , तो आप एप लिस्ट में जाकर वहां से एप्स की सूची चेक कर सकते हैं। यहां पर आपको आपके फोन में छुपाए गए एप्स दिख जाता हैं। अगर यहां भी कुछ नहीं दिखता हैं, तो आपको यह मान लेना चाहिए कि आपके स्मार्टफोन में कोई भी छुपे हुए एप्स नहीं हैं एवं आप बिल्कुल सुरक्षित हैं।
एंड्रॉयड फोन में एप्स डिलीट कैसे करें?
अगर आपके एंड्रॉयड फोन में भी किसी तरह से गलत एप्स इंस्टॉल हो गया हैं, तो आप एप ड्राअर क्या होम स्क्रीन पर जाकर एप्स आइकन पर लंबा क्लिक करके उसे ऐप को, वहां से इंस्टेंट अनइनस्टॉल या फिर रिमूव कर सकते हैं। इसके अलावा आप अपने फोन के सेटिंग में भी जाकर आसानी से किसी भी एप्स को डिलीट कर सकते हैं। आप सेटिंग में जाकर आसानी से एप्स वाले विकल्प पर क्लिक करके, जिस एप्स को डिलीट करना है, उस पर क्लिक करके उसे डिलीट कर सकते हैं।
आईफोन में छुपे हुए एप्स कैसे ढूंढे?
अगर आप आईफोन का इस्तेमाल करते हैं और आप अपने आईफोन में छुपे हुए एप्स को ढूंढना चाह रहे हैं, तो इसके लिए आप होम स्क्रीन पर ऐप लाइब्रेरी का ऑप्शन मिलेगा। इस पर आपको क्लिक करके दाएं से बाएं स्वाइप करना होगा, अब यहां पर आपको ऐप लाइब्रेरी के अंतर्गत सभी ऐप्स अलग-अलग कैटेगरी के आधार पर मिल जाएगा। अब नीचे स्वीप करने के बाद आपको सर्च बार का उपयोग करना होगा, अब यहां पर आपको एप्स फोल्डर में सारी एप्स दिख जाएगी। अब यहां से आप कोई भी अनजान एप्स दिखें, उसे इंस्टेंट डिलीट कर सकते हैं।
आईफोन में हिडन एप्स फोल्डर कैसे चेक करें?
अगर आप आईफोन का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आप अपने आईफोन के अप लाइब्रेरी में जाकर हिडन एप्स फोल्डर वाले विकल्प पर क्लिक करके उसे फोल्डर के अंतर्गत आपको फेस आईडी की जरूरत पड़ेगी। फेस आईडी वेरीफाई करने के बाद आप हिडन फोल्डर के अंतर्गत इंस्टॉल किए गए ऐप्स लिस्ट देख सकते हैं। आपको इस लिस्ट में अगर कोई भी एप्स गलत लगता हैं तो उसे आप इंस्टेंट डिलीट कर सकते हैं।
आईफोन में हिडेन एप्स डिलीट कैसे करें?
आईफोन में हिडन एप्स डिलीट करना बेहद ही आसान हैं। आप ऐप फोल्डर में जाकर अप की लिस्ट चेक कर सकते हैं, उस लिस्ट में दिखने वाले एप्स को आप चेक कर सकते हैं। अगर उसमें कोई भी संदिग्ध दिखाई देता हैं , तो उसे आप इंस्टेंट वहां से डिलीट कर सकते हैं या फिर रिमूव कर सकते हैं। इस तरह से आप अपने आईफोन को अनजाने हिडेन एप्स से सुरक्षित रख सकते हैं।