Gopalganj Cyber Crime: बिहारियों का डेटा बेचकर पाकिस्तान और चीन से जुड़ा था मनी लॉन्ड्रिंग रैकेट, पुलिस ने किया गिरफ्तार

By
On:
Follow Us

Samastipur News Bihar

Gopalganj Cyber Crime: बिहार के गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के कृतपुरा गांव में एक बड़े साइबर क्राइम का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर क्रिप्टोकरेंसी के जरिए मनी लॉन्ड्रिंग करने वाले एक अपराधी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार शख्स का कनेक्शन पाकिस्तान और चीन समेत कई दुश्मन देशों से था। पुलिस के मुताबिक, यह आरोपी व्हाट्सएप और टेलीग्राम जैसे प्लेटफॉर्म्स के जरिए मनी लॉन्ड्रिंग और साइबर फ्रॉड के धंधे में शामिल था।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान कृतपुरा गांव के रहने वाले अतुल कुमार सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।

ट्रेडिंग के नाम पर ठगता था लोगों को

Gopalganj Cyber Crime: सूत्रों के अनुसार, बैकुंठपुर थाना को यह जानकारी मिली थी कि आरोपी अतुल कुमार सिंह Peer to Peer क्रिप्टोकरेंसी ट्रेडिंग के जरिए मनी लॉन्ड्रिंग और फ्रॉड कर रहा था। इसके लिए वह भारतीय बैंक खातों, पैन कार्ड और आधार कार्ड का गलत तरीके से इस्तेमाल कर रहा था। इसके साथ ही वह कई टेलीग्राम और व्हाट्सएप ग्रुप्स से जुड़ा हुआ था, जिनमें चीन, पाकिस्तान, रूस, यूके, नाइजीरिया और केन्या जैसे देशों के लोग भी शामिल थे।

चीन और पाकिस्तान से जुड़े थे इसके तार

आरोपी व्हाट्सएप और टेलीग्राम के जरिए विदेशी नंबरों से संपर्क में था और वहां के लोगों के साथ क्रिप्टोकरेंसी और पैसों का लेन-देन करता था। वह कई अकाउंट्स का इस्तेमाल करता था ताकि उसका अकाउंट फ्रिज न हो और उस पर कोई रिपोर्ट न हो। इसके लिए वह टेलीग्राम चैनल पर अलग-अलग अकाउंट्स का विवरण हासिल करता था।

पुलिस की जांच में बड़ा खुलासा

पुलिस ने बताया कि टेलीग्राम और व्हाट्सएप चैट्स की जांच में यह सामने आया है कि आरोपी हवाला में शामिल लोगों के पैसे को कैश में लेकर क्रिप्टोकरेंसी के जरिए ट्रांसफर करता था। खासकर चीन, पाकिस्तान और नाइजीरिया से जुड़े लोग इससे पैसे रिसीव करते थे।

इसके अलावा, आरोपी ने व्हाट्सएप और टेलीग्राम के जरिए चीन और पाकिस्तान को भारतीयों का निजी और संवेदनशील डेटा बेचा। पुलिस ने उसके पास से दो मोबाइल, दो एटीएम कार्ड, एक आधार कार्ड, 24,000 रुपये नकद, चेकबुक और पैन कार्ड बरामद किए हैं।

यह मामला न सिर्फ साइबर अपराध बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा के लिहाज से भी गंभीर है। पुलिस अब इस मामले की गहराई से जांच कर रही है ताकि अन्य जुड़े लोगों को भी पकड़ा जा सके।

इसे भी पढ़े :-

For Feedback - support@samastipurnews.in
Samastipur News Bihar

Comments are closed.