Earthquake in Patna: बिहार के अलावा दिल्ली-एनसीआर, यूपी, उत्तराखंड और हरियाणा में भी झटके के साथ धरती हिली है. इसका कारण है भूकंप का एपिसेंटर नेपाल में था.
Earthquake News: बिहार के कई जिलों में शुक्रवार (03 नवंबर) रात को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. झटका इतना तीव्र था कि लोग अपने घरों से बाहर निकल आए. बिहार के कई जिलों में यह भूकंप महसूस किया गया है, जैसे कि पटना समेत. रात के 11.32 बजे के बाद बिहार में इस झटके को महसूस किया गया है.
नेपाल में था भूकंप का एपिसेंटर
नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने इसके बारे में जानकारी दी है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसके बारे में जानकारी दी गई है कि भूकंप का एपिसेंटर नेपाल में था. इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.4 मापी है. यह भूकंप जमीन के 10 किमी नीचे आया था. बिहार नेपाल के सटे होने के कारण इसे यहां के कई जिलों में महसूस किया गया है.
यह भी पढ़ें: Earthquake in Delhi: दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के तेज झटके, 6.4 रिक्टर पैमाने पर, केंद्र नेपाल
मुंगेर में दो-दो बार झटके
बिहार के कई जिलों में लोगों ने दो-दो बार भूकंप के झटके महसूस किए हैं. मुंगेर में लोगों को दो बार झटका महसूस हुआ है. मोतिहारी में 11 बजकर 32 मिनट पर भूकंप के झटके का अहसास हुआ है. नवादा में भी यह झटका महसूस किया गया है. बक्सर, आरा, जहानाबाद में भी इसे लोगों ने महसूस किया है. हालांकि जान-माल की हानि की सूचना नहीं है. बेतिया में भी लोगों ने इस तेज झटके का अहसास किया है. मुजफ्फरपुर और छपरा में भी तेज झटके का अहसास हुआ है.
यह भी पढ़ें: Earthquake in Bihar 2023: बिहार के कई हिस्सों में आया भूकंप, घरों से बाहर निकले लोग
खाने के बाद सोने की तैयारी में थे लोग
वास्तविक में, जब भूकंप आया, तो अधिकांश लोग खाने के बाद सोने की तैयारी में थे. ऐसे में, बिहार के कई जिलों में लोगों ने इसे आसानी से महसूस किया. कहीं पर पंखा हिलता दिखा जा रहा था, जबकि कहीं घरों से बाहर आकर लोग एक-दूसरे से भूकंप के बारे में पूछताछ करने लगे। कुछ ही समय के लिए, लोगों में हड़कंप मच गया। इसके बाद, कई जगह से वीडियो देखने को मिले जिनमें पंखा हिलता दिख रहा है तो कहीं झूमर हिल रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Earthquake in Samastipur: समस्तीपुर जिले में महसूस किये गये भूकंप के झटके