बिहार में 116 करोड़ से बनेंगे 205 अनाज गोदाम, 1.6 लाख एमटी होगी भंडारण क्षमता: बिहार में हर साल धूप और बारिश के कारण बड़ी मात्रा में अनाज बर्बाद हो जाता है। इस गंभीर समस्या से निपटने के लिए राज्य सरकार ने अनाज भंडारण की बेहतर व्यवस्था का खाका तैयार किया है। सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार के मुताबिक, बिहार में 116 करोड़ रुपये की लागत से 205 नए अनाज गोदामों का निर्माण किया जाएगा। ये गोदाम 196 पैक्स (प्राथमिक कृषि ऋण समितियों) और 9 व्यापार मंडलों में बनाए जाएंगे, जिनकी कुल भंडारण क्षमता 1.621 लाख एमटी होगी।
तीन अलग-अलग आकार के होंगे गोदाम
सहकारिता मंत्री ने बताया कि गोदामों को 200 एमटी, 500 एमटी और 1000 एमटी की क्षमता में विभाजित किया जाएगा। इस योजना के तहत 50% अनुदान और 50% चक्रीय पूंजी की सहायता दी जाएगी। वित्तीय वर्ष 2024-25 में राज्य स्तरीय समिति ने 200 एमटी क्षमता के 3, 500 एमटी क्षमता के 81, और 1000 एमटी क्षमता के 121 गोदामों को मंजूरी दी है। कुल मिलाकर 205 गोदामों के निर्माण का प्रस्ताव स्वीकृत हो चुका है।
169 करोड़ की लागत से 325 गोदामों का निर्माण जारी
सहकारिता मंत्री ने बताया कि इससे पहले, वित्तीय वर्ष 2023-24 में 325 गोदामों के निर्माण के लिए 169 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे। इन गोदामों की भंडारण क्षमता 2.36 लाख एमटी होगी। अब तक, 27 जिलों में 15.57 लाख एमटी भंडारण क्षमता वाले गोदामों का निर्माण पूरा हो चुका है।
20 लाख एमटी तक पहुंच जाएगी राज्य की भंडारण क्षमता
निर्माणाधीन गोदामों के पूर्ण होने के बाद राज्य में कुल भंडारण क्षमता 20 लाख एमटी तक पहुंच जाएगी। मंत्री ने बताया कि पैक्स और व्यापार मंडलों की भंडारण क्षमता बढ़ाने के लिए सरकार जमीन का इस्तेमाल प्राथमिकता से कर रही है। जहां सरकारी भूमि उपलब्ध नहीं है, वहां निबंधित लीज या दान की भूमि पर गोदाम निर्माण की योजना है।
आधारभूत संरचना में सुधार के लिए बड़ा कदम
यह कदम राज्य के अनाज भंडारण के बुनियादी ढांचे को सशक्त बनाएगा और भविष्य में अनाज की बर्बादी को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
इसे भी पढ़े :-
- बिहार समाचार: नालंदा के बकरा गांव में डीजे ट्रॉली में लगी आग, लाखों का नुकसान; मोटरसाइकिल भी जलकर खाक
- मुजफ्फरपुर में बाढ़ राहत के दौरान वायु सेना का हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त: इमरजेंसी लैंडिंग से सभी सुरक्षित
- मुजफ्फरपुर में एयरफोर्स का चॉपर पानी में गिरा, भीड़ जुटी सामान लूटने
- बिहार: भागलपुर में दिनदहाड़े चावल व्यापारी से 5 लाख की लूट, फिल्मी अंदाज में बदमाशों ने काही ‘चच्चा प्रणाम’
- रात को तटबंध टूटने से आई बाढ़: लोग पानी में डूबते देख भागते रहे, दरभंगा की बाढ़ की कहानी