होमवर्क की डांट से तंग आकर मधेपुरा के पांच बच्चे हुए फरार, जानकर हो जाएंगे हैरान

By
On:
Follow Us

Samastipur News Bihar

होमवर्क की डांट से तंग आकर मधेपुरा के पांच बच्चे हुए फरार: मधेपुरा से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां स्कूल में होमवर्क न करने पर डांट सुनने से परेशान पांच बच्चे घर से भाग गए। यह बच्चे मोकामा से बरामद किए गए हैं, जहां वे पटना की ओर किसी काम की तलाश में जा रहे थे।

डांट से तंग आकर उठाया यह कदम

जानकारी के अनुसार, सहरसा-राजेंद्रनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस में चेकिंग के दौरान कोच डी-01 में पांच डरे-सहमे बच्चे मिले। जब आरपीएफ ने उनसे पूछताछ की तो बच्चों ने बताया कि वे होमवर्क न करने पर अक्सर माता-पिता और स्कूल के शिक्षकों से डांट खाते थे। इससे परेशान होकर वे स्कूल की छुट्टी के बाद भाग निकले।

काम की तलाश में पटना जाने की योजना

बच्चों ने स्टेशन पहुंचकर ट्रेन पकड़ी और पटना में कोई काम तलाशने की योजना बनाई। हालांकि, मोकामा स्टेशन पर आरपीएफ ने इन्हें प्लेटफार्म पर उतारकर अपनी हिरासत में ले लिया। पूछताछ के दौरान इनकी पहचान मधेपुरा के अमन कुमार, पियुष कुमार, सत्यम कुमार, मो. समर और आनंद कुमार है ।

परिजनों को सौंपा गया

आरपीएफ ने बच्चों की बरामदगी की सूचना उनके स्कूल और स्थानीय पुलिस को दी। बच्चों के लापता होने पर उनके परिजन उन्हें ढूंढ रहे थे, और मोकामा से उनके मिलने की खबर मिलते ही वहां पहुंचे। चाइल्ड लाइन पटना की चेयर वूमन उषा के निर्देश पर बच्चों की पहचान की गई और उन्हें उनके परिजनों को सौंप दिया गया।

इस घटना ने एक बार फिर से बच्चों पर मानसिक दबाव और उनकी समस्याओं को समझने की जरूरत को उजागर किया है।

इसे भी पढ़े :-

For Feedback - support@samastipurnews.in
Samastipur News Bihar

Leave a Comment