बेगूसराय में लापता कोचिंग शिक्षक का शव बोरे में बंद मिला, सिर और पैर गायब, पुलिस जांच में जुटी

By
Last updated:
Follow Us
follow
Samastipur News

Your Trusted Source of Truth

Available As - Preferred Source On Google
Latest News

शिक्षक का शव बोरे में बंद मिला: बिहार के बेगूसराय जिले में एक कोचिंग शिक्षक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। 19 अक्टूबर से लापता 24 वर्षीय बिट्टू कुमार का शव 21 अक्टूबर की शाम पुलिस ने एक पोखर से बरामद किया। शव कई टुकड़ों में कटा हुआ था और बोरे में बंद मिला। इस खौफनाक घटना में मृतक का सिर और दोनों पैर गायब हैं, जबकि एक हाथ भी कटा हुआ है। शव की पहचान उसके कपड़ों से की गई, जिससे पुष्टि हुई कि यह शव लापता शिक्षक बिट्टू कुमार का है।

कोचिंग पढ़ाने निकला, लौटकर नहीं आया

शिक्षक का शव बोरे में बंद मिला: चकिया थाना क्षेत्र के निवासी देवेंद्र यादव का बेटा बिट्टू कुमार 19 अक्टूबर को सुबह अपने घर से कोचिंग पढ़ाने के लिए निकला था, लेकिन वह कभी वापस नहीं लौटा। दोपहर में उसके दोस्त सुमित ने बताया कि बिट्टू उसके घर पर आया था और 600 रुपये लेकर पटना जाने की बात कहकर चला गया था। इसके बाद से बिट्टू का मोबाइल भी बंद हो गया और परिजन उसकी खोजबीन में जुट गए, लेकिन कहीं से कोई जानकारी नहीं मिली।

पोखर से बरामद हुआ बोरे में बंद शव

21 अक्टूबर की शाम चकिया थाना क्षेत्र के थर्मल हॉल्ट के पास पोखर में बोरे में बंद शव होने की सूचना मिली। पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे और जब बोरा खोला गया, तो उसमें सिर कटा शव मिला। परिजनों ने कपड़ों से शव की पहचान बिट्टू कुमार के रूप में की। इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है, और परिजन सदमे में हैं।

परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

परिजनों का मानना है कि बिट्टू की हत्या गांव के आस-पास ही कहीं की गई है। उन्होंने इस बात पर भी ध्यान दिलाया कि बोरे में बंधी रस्सी एनटीपीसी में कोयला बांधने के काम में इस्तेमाल होती है। इससे यह संभावना जताई जा रही है कि हत्या के पीछे कोई स्थानीय व्यक्ति शामिल हो सकता है। अब यह पुलिस जांच के बाद ही साफ होगा कि बिट्टू की इतनी बेरहमी से हत्या क्यों और किसने की।

पुलिस की जांच जारी

एसपी मनीष ने मामले पर प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि पुलिस ने बोरे में बंद युवक का शव बरामद किया है और जांच के लिए डीएसपी भास्कर रंजन के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया है। पुलिस सभी एंगल से मामले की जांच कर रही है। फिलहाल, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि बिट्टू की हत्या किसने और किस वजह से की। पुलिस का कहना है कि बिट्टू पटना जाने की बात कहकर घर से निकला था, लेकिन उसके साथ इस घटना का अंजाम कैसे हुआ, यह जल्द ही जांच के बाद सामने आएगा।

इसे भी पढ़े :-

For Feedback - support@samastipurnews.in
आपका सवाल गुरुजी के पास दुनिया की हर ख़बर, हर सवाल का जवाब
logo
< PREV NEXT >