बिहार के 15 जिलों मे सरकार के द्वारा मटर के खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है , 50 फीसदी सब्सिडी

By
On:
Follow Us

इस योजना के लिए कृषि विभाग के द्वारा 50 प्रतिशत दर पर उपलब्ध करवाया गया । हरा मटर के बीज 170 रुपए प्रति किलो मिलता है जिसे 50 प्रतिशत काम यानि 85 रुपए प्रति किलो किसानों के लिए उपलब्ध करवाया गया ।

बिहार के 15 जिलों मे मटर की खेती के लिए किसानों को प्रेरित किया जाएगा । सितंबर मे आने वाली बढ़ के कारण हुए नुकसान होनेवाले जिलों जिलों के लिए मटर प्रोत्साहन कार्यक्रम तय किया गया है । इस राज्य मे पहली बार रबी मौसम मे हरा मटर उत्पादन की योजना लागू की जा रही है ।

इन जिलों मे होगी योजना लागू

  1. खगरिया
  2. बेगूसराय
  3. मधुबनी
  4. समस्तीपुर
  5. सुपौल
  6. मधेपुरा
  7. पूर्णिया
  8. किशनगंज
  9. अररिया
  10. कटिहार
  11. सारण
  12. सिवान
  13. गोपालगंज
  14. भागलपुर
  15. सहरसा

योजना के लिए किसानों को कृषि विभाग 50 % काम दर पर उपलब्ध कराएगा । हरे मटर के बीज 170 रुपए प्रति किलो मिल रहा है जिसमे 50% काम करने के बाद 85 रुपए प्रति किलो किसान को नौदन दिए जाएंगे ।

इस योजना के लिए 13 करोर 60 लाख रुपए का प्रवधान किया गया है । इसके केंद्रानश 4 करोर 80 लाख रुपए है । राज्यांश 3 करोर 20 लाख रुपए है । साथ ही राज्य योजना टॉप अप के रूप मे 5 करोर 60 लाख रुपए का प्रावधान किया गीय है । “

इसे भी पढ़े :-

For Feedback - support@samastipurnews.in

Comments are closed.