Acer ने लॉन्च करा 65 इंच एवं 75 इंच वाला नया Acer Smart Tv मॉडल , कम कीमत के साथ बेहतरीन थिएटर वाला मजा

By
On:
Follow Us

Samastipur News Bihar

 Acer भारत में कम कीमत के साथ बेहतरीन 65 इंच एवं 75 इंच वाला नया Tv मॉडल लॉन्च की हैं। कंपनी की ओर से M series Hybrid QLED + MiniLES 4K Smart Tvs अलग-अलग मॉडल में अलग-अलग फीचर्स के साथ लॉन्च की गई है। इस मॉडल वाले टीवी में 144 एचजेड रिफ्रेश रेट के साथ-साथ 1400 नीटस की पिक ब्राइटनेस लेवल उपलब्ध करवाई गई हैं ,जो कि अपने आप में काफी बेहतरीन साबित होने वाला हैं। ‌

ऐसे में अगर आप बेहतरीन थिएटर एक्सपीरियंस वाला स्मार्ट टीवी लेने का प्लान बना रहे हैं, तो आप 65 इंच एवं 75 इंच वाला Acer का नया टीवी ले सकते हैं। इस टीवी में आपको कई सारे प्रीमियम फीचर्स कम कीमत के साथ मिलने वाली है। इस स्मार्ट टीवी को आप रिमोट के जरिए अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म एवं कई सारे एंड फीचर्स का इस्तेमाल सीधे तौर पर कर

पाएंगे, तो चलिए इस नए स्मार्ट टीवी के बारे में विस्तार से जानते हैं। 

Acer M series Hybrid QLED + MiniLES 4K Smart Tvs

Acer भारत में M series Hybrid QLED + MiniLES 4K Smart Tvs लॉन्च की हैं। इस लाइनअप में 65 इंच एवं 75 इंच स्क्रीन के साथ पैनल डॉल्बी विजन सपोर्ट के साथ इस नए स्मार्ट टीवी को लॉन्च की गई हैं । इस टीवी में स्मार्ट रिमोट के साथ-साथ नेटफ्लिक्स अमेजॉन प्राइम,  यूट्यूब , डिजनी हॉटस्टार जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म का सपोर्ट के साथ-साथ 60 वॉट आउटपुट डॉल्बी एटमॉस 2.1 चैनल स्पीकर सिस्टम के साथ-साथ पतले बेजल्स के साथ उपलब्ध करवाई गई हैं।

ऐसे में अगर आप अपने लिए बेहतरीन फीचर्स वाला प्रीमियम स्मार्ट टीवी खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो M series Hybrid QLED + MiniLES 4K Smart Tvs आपके लिए एक बेहतर विकल्प साबित होगा। इस स्मार्ट टीवी में 3840*2160 रेजोल्यूशन वाला पिक्चर क्वालिटी के साथ-साथ एलईडी हाइब्रिड स्क्रीन, डॉल्बी विजन एवं एचडीआर 10 सपोर्ट मिलने वाली हैं।

Acer M series Hybrid QLED + MiniLES 4K Smart Tvs फीचर्स 

Acer M series Hybrid QLED + MiniLES 4K Smart Tvs सीरीज वाले स्मार्ट टीवी में एंड्रॉयड 14 का सपोर्ट मिलने वाला हैं । इसमें आपको 3GB रैम के साथ-साथ 32GB इंटरनल स्टोरेज डुएल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.2 , एचडीएमआई सपोर्ट के साथ-साथ यूएसबी कनेक्टिविटी की सुविधा भी उपलब्ध करवाई गई हैं । इसके अलावा इस स्मार्ट टीवी में एआई आधारित फीचर्स के साथ-साथ वॉइस इनेबल स्मार्ट रिमोट भी दिया गया हैं , जो कि क्विक एक्सेस के लिए खास करके अमेजॉन प्राइम यूट्यूब नेटफ्लिक्स हॉटस्टार जैसे ओटीपी प्लेटफार्म का एक्सेस उपलब्ध करवाएगी। 

इस स्मार्ट टीवी में 60 वॉट आउटपुट वाला चैनल स्पीकर डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ-साथ टेबल एवं वॉल माउंट सपोर्ट दिया गया हैं । इस टीवी को 65 इंच के साथ-साथ 75 इंच वाले वर्जन में लॉन्च की गई हैं , जिसका वजन करीब 30 किलोग्राम हैं। इस स्मार्ट टीवी में कई सारे प्रीमियम फीचर्स कम कीमत के साथ मिलने वाली हैं , जो कि यूजर्स के लिए एक बेहतरीन यूजर एक्सपीरियंस के साथ-साथ किफायती साबित होने वाला हैं।

Acer M series Hybrid QLED + MiniLES 4K Smart Tvs कीमत 

Acer M series Hybrid QLED + MiniLES 4K Smart Tvs स्मार्ट टीवी को अमेजॉन ई-कॉमर्स पोर्टल के जरिए लॉन्च की गई हैं । अभी फिलहाल अमेजॉन ई-कॉमर्स प्लेटफार्म पर 65 इंच वाले वेरिएंट की कीमत 89,999 रुपए निर्धारित की गई है , वहीं 75 इंच वाले वेरिएंट की कीमत करीब 1 लाख 49999 रुपए निर्धारित की गई हैं।

इसके अलावा अमेजॉन से इस समय खरीदारी करने पर ₹10000 तक के इंस्टेंट छूट के साथ-साथ एक्सचेंज ऑफर एवं क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर ₹3000 तक का इंस्टेंट डिस्काउंट एवं कैशबैक भी उपलब्ध करवाई जा रही है। ऐसे में आप बेहतरीन डिस्काउंट के साथ नई फीचर्स वाली इस स्मार्ट टीवी को अमेजॉन ई-कॉमर्स पोर्टल के जरिए खरीद सकते हैं।

Read more :- OnePlus का दमदार फोन 33 हजार से कम में, बेहतरीन कैमरा क्वालिटी फास्ट चार्जिंग दमदार प्रोसेसर वाला OnePlus 12R

For Feedback - support@samastipurnews.in
Samastipur News Bihar

Leave a Comment