कश्मीर आतंकी हमले: कश्मीर में हुए आतंकी हमले में मारे गए तीन बिहारी मजदूरों के शव आज पटना एयरपोर्ट पहुंचे, जहां परिजनों में गहरा दुख और गुस्सा देखा गया। मारे गए मजदूरों में मोहम्मद हनीफ और मोहम्मद कलीम मधेपुरा जिले के रहने वाले थे, जबकि फहीम नसीर वैशाली जिले के चेहराकलां अबाबकपुर के निवासी थे। फहीम नसीर कश्मीर में सेफ्टी मैनेजर के रूप में काम कर रहे थे और उनकी पेंटिंग का काम लगभग पूरा हो चुका था। वह जल्द ही घर लौटने वाले थे।
आतंकी हमले का खौफनाक मंजर
कश्मीर आतंकी हमले: मोहम्मद हनीफ के रिश्तेदार सिराज ने बताया कि आतंकी हमला उस वक्त हुआ जब मजदूरों का काम खत्म होने वाला था और वे रात के खाने की तैयारी कर रहे थे। अचानक चार नकाबपोश हमलावर आए और अंधाधुंध गोलियां चलाने लगे। इस दौरान मजदूरों ने घरों के अंदर भागने की कोशिश की, लेकिन जब स्थिति शांत होने पर बाहर निकले, तो हनीफ मृत अवस्था में मिले। उनके पेट और छाती में गोलियां लगी थीं।
मजदूरों में दहशत का माहौल
हमले के बाद वहां काम कर रहे अन्य मजदूर भी दहशत में हैं। वे पहले से ही आतंकियों के खौफ में जी रहे थे और इस घटना ने उनकी चिंता को और बढ़ा दिया। कलीम के रिश्तेदार अरबाज ने कहा कि यह बहुत दुखद घटना है। लोग सिर्फ अपने परिवार की रोजी-रोटी के लिए बाहर काम करने जाते हैं, लेकिन ऐसी घटनाओं से वे बेहद डरे हुए हैं।
परिजनों का गुस्सा और सवाल
आज जब मारे गए मजदूरों के शव पटना एयरपोर्ट पहुंचे, तो वहां का माहौल बेहद गमगीन और तनावपूर्ण था। परिजन आक्रोशित थे और सरकार से सवाल कर रहे थे कि आखिर बेकसूर लोगों को मारने वाले ये आतंकी हमले क्यों हो रहे हैं। उनका कहना था कि निर्दोषों की जान लेना कहां तक सही है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि सरकार इन शहीद मजदूरों के परिवारों को किस तरह की सहायता देगी। फिलहाल, शवों को उनके पैतृक गांव ले जाया गया है, जहां उन्हें सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा।
इसे भी पढ़े :-
- बेगूसराय में बड़ी चूक: स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के सिर पर शू कवर पहनाने की घटना वायरल
- Gopalganj Cyber Crime: बिहारियों का डेटा बेचकर पाकिस्तान और चीन से जुड़ा था मनी लॉन्ड्रिंग रैकेट, पुलिस ने किया गिरफ्तार
- समस्तीपुर-उजियारपुर न्यूज़: मिट्टी धसने से तीन किशोरियों सहित आधा दर्जन लोग घायल
- समस्तीपुर-उजियारपुर न्यूज़: पारिवारिक कलह से तंग आकर महिला ने की आत्महत्या, गैस सिलेंडर विस्फोट में 85 वर्षीय व्यक्ति की मौत
- समस्तीपुर जंक्शन पर बागमती एक्सप्रेस हादसे के घायल यात्रियों का भव्य स्वागत, जानें कैसे पलटे 6 कोच!