कश्मीर आतंकी हमले में मारे गए तीन बिहारी मजदूरों के शव पटना पहुंचे, परिजनों में मातम और आक्रोश

By
On:
Follow Us

Samastipur News Bihar

कश्मीर आतंकी हमले: कश्मीर में हुए आतंकी हमले में मारे गए तीन बिहारी मजदूरों के शव आज पटना एयरपोर्ट पहुंचे, जहां परिजनों में गहरा दुख और गुस्सा देखा गया। मारे गए मजदूरों में मोहम्मद हनीफ और मोहम्मद कलीम मधेपुरा जिले के रहने वाले थे, जबकि फहीम नसीर वैशाली जिले के चेहराकलां अबाबकपुर के निवासी थे। फहीम नसीर कश्मीर में सेफ्टी मैनेजर के रूप में काम कर रहे थे और उनकी पेंटिंग का काम लगभग पूरा हो चुका था। वह जल्द ही घर लौटने वाले थे।

आतंकी हमले का खौफनाक मंजर

कश्मीर आतंकी हमले: मोहम्मद हनीफ के रिश्तेदार सिराज ने बताया कि आतंकी हमला उस वक्त हुआ जब मजदूरों का काम खत्म होने वाला था और वे रात के खाने की तैयारी कर रहे थे। अचानक चार नकाबपोश हमलावर आए और अंधाधुंध गोलियां चलाने लगे। इस दौरान मजदूरों ने घरों के अंदर भागने की कोशिश की, लेकिन जब स्थिति शांत होने पर बाहर निकले, तो हनीफ मृत अवस्था में मिले। उनके पेट और छाती में गोलियां लगी थीं।

मजदूरों में दहशत का माहौल

हमले के बाद वहां काम कर रहे अन्य मजदूर भी दहशत में हैं। वे पहले से ही आतंकियों के खौफ में जी रहे थे और इस घटना ने उनकी चिंता को और बढ़ा दिया। कलीम के रिश्तेदार अरबाज ने कहा कि यह बहुत दुखद घटना है। लोग सिर्फ अपने परिवार की रोजी-रोटी के लिए बाहर काम करने जाते हैं, लेकिन ऐसी घटनाओं से वे बेहद डरे हुए हैं।

परिजनों का गुस्सा और सवाल

आज जब मारे गए मजदूरों के शव पटना एयरपोर्ट पहुंचे, तो वहां का माहौल बेहद गमगीन और तनावपूर्ण था। परिजन आक्रोशित थे और सरकार से सवाल कर रहे थे कि आखिर बेकसूर लोगों को मारने वाले ये आतंकी हमले क्यों हो रहे हैं। उनका कहना था कि निर्दोषों की जान लेना कहां तक सही है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि सरकार इन शहीद मजदूरों के परिवारों को किस तरह की सहायता देगी। फिलहाल, शवों को उनके पैतृक गांव ले जाया गया है, जहां उन्हें सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा।

इसे भी पढ़े :-

For Feedback - support@samastipurnews.in
Samastipur News Bihar